Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Job Interview Tips: बार-बार इंटरव्यू में हो रहे हैं असफल तो करें ये आसान उपाय! तुरंत मिलेगी कामयाबी


Last Updated:

Job Interview Tips : नौकरी पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जैसे इंटरव्यू से पहले दही-चीनी खाना, हल्दी मिलाकर स्नान करना, पीपल के पेड़ की सेवा करना और कुएं में दूध डालना. आईए जानते हैं कि कौ…और पढ़ें

बार-बार इंटरव्यू में हो रहे हैं असफल तो करें ये आसान उपाय! तुरंत मिलेगी कामयाब

हाइलाइट्स

  • इंटरव्यू से पहले दही-चीनी खाएं.
  • हल्दी मिलाकर स्नान करें.
  • पीपल के पेड़ की सेवा करें.

Job Interview Tips : पढ़ाई लिखाई पूरी होने के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपने लिए नौकरी या रोजगार की तलाश में निकल पड़ता है. कुछ लोगों को तुरंत ही नौकरी प्राप्त हो जाती है लेकिन कुछ लोगों को बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है. बहुत संघर्ष के बाद भी उन्हें सफलता नहीं प्राप्त होती है. दर-दर भटकने के बाद भी मायूसी ही सिर्फ उनके हाथ लगती है. ज्योतिष शास्त्र में नौकरी की प्राप्ति करने के लिए कुछ आसान उपाय बताइए यदि आप उन उपायों को करते हैं तो बहुत जल्दी आपको नौकरी से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आईए जानते हैं कि कौन सी ऐसी उपाय हैं जिन्हें करके हम नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

शनि गोचर 2025: इस राशि के जातक हो जाएं सावधान ! शुरू होने वाला है साढ़ेसाती का फेर, जानें ज्योतिष उपाय

  1. इंटरव्यू देने से पहले घर से दही और चीनी खाकर ही निकलें. घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखेंए ऐसा करने से सब मंगल ही मंगल होगा.
  2. इंटरव्यू वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें और उस पानी में थोड़ी सी पिसी हल्दी मिला लें. इसके पश्चात् भगवान के आगे 11 अगरबत्ती जलाएं और कामयाबी हासिल करने के लिए प्रार्थना करें. यह भी नौकरी पाने का खास उपाय है.
  3. यदि सफलता में अटकले आ रही हों तो शुक्ल पक्ष के दौरान हल्दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपये का सिक्का किसी पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाइन के पार फेंक दें. फेंकते समय कहें, काम दे ऐसा करने से आपकी सफलता की संभावनाएं बढ़ने लग जाएंगी.
  4. पुराणों में नौकरी के उपाय या उसमें सफलता हासिल करने के लिए पीपल के पेड़ की सेवा का उल्लेख किया गया है. शास्त्रों के मुताबिक पीपल के पेड़ पर देवताओं और पितरों का वास माना गया है. पीपल के वृक्ष पर रविवार के अलावा हर दिन सुबह जल चढ़ाएं. शनिवार के दिन जल में थोड़ा सा दूध भी मिला लें और शाम को तेल का दीया जलाएं. ऐसा करने से आजीविका के साधन प्राप्त होंगे और नौकरी व व्यापार में लाभ होगा.
  5. लाख प्रयासों के बावजूद भी यदि सफलता नहीं मिल रही हो तो कुंए में दूध डालें. ऐसा करते वक्त इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि कुआं सूखा न हो, उसमें पानी ज़रूर हो. इस उपाय को करते वक्त किसी से भी इस बात का ज़िक्र न करें.
homeastro

बार-बार इंटरव्यू में हो रहे हैं असफल तो करें ये आसान उपाय! तुरंत मिलेगी कामयाब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-tips-for-job-interview-success-know-many-more-astro-remedy-for-job-in-hindi-9016874.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img