Jupiter In 3rd House: जन्मपत्री में तीसरा भाव ऐसा घर माना जाता है जो आपके साहस, आवाज, मेहनत, भाई-बहनों से रिश्ता, नए काम शुरू करने की हिम्मत, सोच और कम्युनिकेशन को दिखाता है. जब इस जगह पर बृहस्पति बैठ जाता है, तो कई बार इंसान की किस्मत ऐसी दिशा पकड़ती है जिसकी उम्मीद खुद उसे भी नहीं होती. क्योंकि बृहस्पति खुद ज्ञान, भरोसा, विस्तार और बड़े मौके देने वाला ग्रह माना जाता है. यह जहां भी बैठता है, वहां किसी न किसी तरह से बढ़त जरूर देता है, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी होती हैं जहां इसका असर थोड़ा उलझा हुआ दिखता है-तीसरा भाव भी उन्हीं में से एक है. बृहस्पति तीसरे भाव में इंसान की बात रखने की क्षमता को बढ़ाता है. ऐसे लोग कम बोलकर भी गहरी बात कहते हैं और अक्सर दूसरों पर असर डालते हैं. उनकी आवाज में एक तरह का वजन दिखाई देता है. पर इस जगह पर बैठकर बृहस्पति कभी-कभी ऐसा भी करता है कि इंसान बहुत जल्दी भरोसा करने लगता है, जिसके कारण उसे कई बार नुकसान उठाना पड़ता है, अगर किसी की कुंडली में बृहस्पति तीसरे भाव में हो और बाकी ग्रहों की स्थिति उम्मीद से उलटी हो, तो इस ग्रह का असर उलझन, ज्यादा उम्मीद, गलत सलाह या काम शुरू करके बीच में छोड़ देने की स्थिति भी बना सकता है. इसलिए इस भाव में बैठे बृहस्पति को समझना बहुत जरूरी है-क्योंकि सही दिशा मिले तो ये जीवन बदल देता है, गलत दिशा मिले तो इंसान अपनी असली क्षमता तक पहुंचने में देर कर देता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
बृहस्पति तीसरे भाव के सकारात्मक असर
1. बात रखने की कला जबरदस्त होती है
ऐसे लोग शब्दों का चयन बहुत समझदारी से करते हैं. कम बोलते हैं, पर असर छोड़ते हैं. इनके सुझाव लोग मानते हैं.
2. भाई-बहनों के साथ अच्छा रिश्ता
अक्सर भाई-बहनों का साथ मिलता है. रिश्तों में भरोसा ज्यादा होता है और परिवार इन्हें सम्मान से देखता है.
3. कंटेंट, मीडिया और क्रिएटिव फील्ड में अच्छा दिमाग
तीसरा भाव कम्युनिकेशन का घर है, इसलिए बृहस्पति यहां बैठकर लेखन, बोलने, मीडिया, शिक्षा और सोशल प्लेटफॉर्म पर ग्रोथ देता है.
4. हिम्मत और मेहनत दोनों मजबूत
किसी भी काम को शुरू करने में ये लोग पीछे नहीं हटते. लोग इनसे प्रेरणा लेते हैं.
5. विदेश से फायदा होने की संभावना
अगर कुंडली में बाकी ग्रह ठीक हों, तो ऐसे लोग विदेश यात्रा, पढ़ाई या काम के जरिए बड़ा फायदा उठाते हैं.
बृहस्पति तीसरे भाव के नकारात्मक असर
1. बहुत जल्दी भरोसा करना
इस भाव में बृहस्पति कभी-कभी इंसान को मासूम बना देता है. लोग इसका फायदा उठा लेते हैं.
2. काम शुरू करके अधूरा छोड़ देना
ज्यादा सोचने या ज्यादा उम्मीद रखने की वजह से काम बीच में रुक जाते हैं.
3. भाई-बहनों से गलतफहमी होने की संभावना
अगर बृहस्पति कमजोर हो, तो रिश्तों में दूरियां बन सकती हैं.
4. खुद को साबित करने में देर
ऐसे लोग अच्छे होते हैं, पर अपनी क्षमता सही समय पर दिखा नहीं पाते. कई बार मौके सामने खड़े होते हैं, लेकिन पकड़ नहीं पाते.
5. ज्यादा बोलने से नुकसान
जहां कम बोलना फायदेमंद होता है, वहां ये लोग ज्यादा बोलने लगते हैं और गलत समझे जाते हैं.
बृहस्पति तीसरे भाव में होने पर आसान और असरदार उपाय
1. पीला कपड़ा या पीला रुमाल हमेशा साथ रखें
यह बृहस्पति को मजबूत करता है और गलत फैसलों को कम करता है.
2. गुरुवार को केले के पौधे को जल दें
इससे जीवन में रुकावटें कम होती हैं और रिश्तों में मिठास बढ़ती है.
3. बड़ों और शिक्षकों को सम्मान दें
बृहस्पति का सीधा संबंध सम्मान और ज्ञान से है. इससे ग्रह शांत रहता है.
4. झूठ बोलने या किसी का भरोसा तोड़ने से बचें
तीसरे भाव में बृहस्पति साफ नीयत चाहता है. गलत रास्ता लेने पर ग्रह उल्टा असर देता है.
5. पढ़ाई और ज्ञान बढ़ाने में समय दें
हर दिन 10 मिनट भी कुछ नया सीखेंगे तो बृहस्पति तुरंत पॉजिटिव प्रतिक्रिया देता है.
6. पीला या सुनहरा कड़ा पहन सकते हैं
अगर कुंडली इसकी इजाजत दे, तो इससे कम्युनिकेशन और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-jupiter-third-house-positive-negative-results-and-remedies-guru-ka-teesre-ghar-me-asar-9856934.html







