Friday, March 28, 2025
27.9 C
Surat

Jyotish Upay: बच्चों का पढ़ाई में 100% लगेगा मन, करियर में मिलेगी भारी सफलता, आज ही कर लें ये अचूक उपाय


Last Updated:

Jyotish Aur Vastu Upay: ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, मोबाइल और गलत दिशा में पढ़ाई से ध्यान भटकता है. उपायों में सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति को मजबूत करना शामिल है. केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि हर क…और पढ़ें

बच्चों का पढ़ाई में 100% लगेगा मन, करियर में मिलेगी भारी सफलता

बच्चों का पढ़ाई में 100% लगेगा मन

हाइलाइट्स

  • मोबाइल और गलत दिशा में पढ़ाई से ध्यान भटकता है.
  • सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति को मजबूत करें.
  • सही दिशा में बैठकर पढ़ने से फोकस और याददाश्त बढ़ती है.

Jyotish Aur Vastu Upay: आज के समय में बच्चे और बड़े दोनों में फोकस की कमी कई असफलताओं का एक बड़ा कारण है. हम बच्चों से तो ध्यान लगाने की उम्मीद करते हैं, लेकिन क्या हम खुद उतना फोकस कर पाते हैं? अगर आप अपनी एक दिन की फोकस क्षमता को 10% भी बढ़ा लें, तो आपकी सालभर की प्रोडक्टिविटी 50-60% तक बढ़ सकती है, और आपकी आमदनी में भी बड़ा बदलाव आ सकता है.

वहीं, बात की जाए स्टूडेंट्स की तो कई माता-पिता परेशान रहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाते, रुचि नहीं लेते, और पढ़ने के बावजूद कॉन्फिडेंस महसूस नहीं करते. यह सिर्फ पढ़ाई की समस्या नहीं, बल्कि ज्योतिष और ऊर्जा संतुलन से जुड़ा हुआ मामला भी है.

अगर आप इन पैटर्न्स को समझ लें, तो न सिर्फ फोकस बढ़ा सकते हैं, बल्कि जीवन में सफलता की सही रणनीति भी अपना सकते हैं. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी ने ध्यान भटकाने वाले कारणों और उपायों के बारे में बताया जिससे आप सुपर सक्सेसफुल बन सकते हैं.

फोकस कम होने के मुख्य कारण:

मोबाइल और डिजिटल डिस्ट्रैक्शन
मोबाइल आज के समय में सबसे बड़ा ध्यान भटकाने वाला उपकरण बन चुका है. बच्चे होमवर्क के बहाने मोबाइल हाथों में पकड़ लेते हैं, और फिर सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियोज़ देखने में खो जाते हैं. इससे उनकी ध्यान देने की क्षमता घटती है, और वे जल्द ही चीजों को भूलने लगते हैं. अगर जरूरत से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करें तो इससे विफलता, आर्थिक समस्याएं और संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Mythology Story: ऋषि दुर्वासा के किस श्राप के चलते कंगाल हो गए थे देवता, जानें ये पौराणिक कथा

गलत वर्किंग स्पेस और वास्तु दोष
पढ़ाई या काम करने की जगह का ऊर्जा स्तर सही होना बेहद आवश्यक है. बेड पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चे जल्दी थक जाते हैं, और मेमोरी लॉस के शिकार होते हैं. अगर कार्यस्थल असंगठित है, तो वह भी ऊर्जा नकारात्मक कर सकता है, जिससे प्रोडक्टिविटी पर असर पड़ता है. इससे कंपनी और व्यक्ति की ग्रोथ पर असर पड़ता है.

गलत दिशा में बैठकर पढ़ाई करना:

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही दिशा में बैठकर पढ़ने से फोकस और याददाश्त बढ़ती है.

दक्षिण दिशा: तनाव कम होता है, लेकिन यह अधिक रिलैक्सिंग भी हो सकता है.

पश्चिम दिशा: जिन बच्चों को परीक्षा में नर्वसनेस होती है, उनके लिए ये फायदेमंद साबित हो सकता है.

उत्तर दिशा: जो बच्चे कन्फ्यूज़ रहते हैं, उन्हें इस दिशा में बैठकर पढ़ना चाहिए.

फोकस बढ़ाने के  ग्रहों के अनुसार उपाय ज्योतिषीय उपाय

सूर्य मजबूत करें: इससे महत्वाकांक्षा और आत्मविश्वास बढ़ता है. रोज़ाना सुबह उठकर सूर्य को जल अर्पित करें.

चंद्रमा मजबूत करें: इससे स्पष्टता आती है, और दिमाग शांत रहता है. पूर्णिमा के दिन ध्यान करें.

मंगल सही करें: टाइम टेबल से पढ़ने में मदद मिलेगी. लाल मसूर की दाल का दान करें.

बुध सही करें: याददाश्त तेज होगी. खासकर बुधवार के दिन, हरे कपड़े पहनें. भोजन में हरी चीज़ें शामिल करें. बुध को सही करने के लिए उपयुक्त रत्न भी पहन सकते हैं, लेकिन इसे पहनने से पहले किसी ज्योतिषी से सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: कहीं आप भी तो नहीं गलती से जमीन पर रख देते हैं ये 5 चीजें? संभल जाएं नहीं तो बुरे दिन की हो जाएगी शुरुआत

बृहस्पति मजबूत करें: उत्तर देने की क्षमता बढ़ेगी. गुरुवार को पीले कपड़े पहनें.

राहु और केतु नियंत्रित करें: ध्यान भटकना बंद होगा. कौवों और पक्षियों को दाना डालें. साथ ही घर में खराब पड़े इलेक्ट्रोनिक सामान को तुरंत ठीक करा लें.

पढ़ाई और कार्यस्थल को सही करें
पीला कागज़ लें और उस पर मां सरस्वती का मंत्र लिखकर स्टडी टेबल पर रखें. पढ़ते समय सही दिशा चुनें और बेड पर न बैठें. स्टडी टेबल पर चीजों को ठीक प्रकार से रखें, ताकि ऊर्जा का सही प्रवाह हो.

स्मार्ट वर्क और अनुशासन अपनाएं
सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करें. टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें, जिससे समय बर्बाद न हो.
छोटे-छोटे ब्रेक लेकर पढ़ाई करें.

homeastro

बच्चों का पढ़ाई में 100% लगेगा मन, करियर में मिलेगी भारी सफलता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrology-and-vastu-tips-remedies-these-remedies-will-increase-focus-of-children-in-studies-9028845.html

Hot this week

Topics

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img