Friday, March 28, 2025
27.9 C
Surat

Kali Haldi Ke Upay: रूठ गई हैं लक्ष्मी, कंगाली से जीना हो गया मुहाल, तो करें काली हल्दी के 5 उपाय, जाग जाएगी फूटी किस्मत!


Last Updated:

Kali Haldi Ke Upay: आज हम आपको काली हल्दी से धन प्राप्ति के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप धन लाभ पा सकते हैं. लक्ष्मी कृपा से फूटी किस्मत भी जाग जाएगी. ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी…और पढ़ें

रूठ गई हैं लक्ष्मी, कंगाली से जीना हो गया मुहाल, तो करें काली हल्दी के 5 उपाय

काली हल्दी से धन लाभ के उपाय.

हाइलाइट्स

  • काली हल्दी से धन प्राप्ति के उपाय बताए गए हैं.
  • काली हल्दी को पूजा स्थल पर रखकर धन स्थान पर रखने से लाभ.
  • व्यापार में उन्नति के लिए काली हल्दी और गोमती चक्र का उपाय.

यदि आपकी कुंडली में शुक्र और गुरु का अशुभ प्रभाव होगा तो आपसे माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं. शुक्र और गुरु की पीड़ित व्यक्ति धन की कमी से जूझता है. उसका जीवन कंगाली में व्यतीत हो सकता है. उसके पास हमेशा पैसों की कमी होगी. जिन पर शुक्र की कृपा होती है, उसके सुख, सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होती है. आज हम आपको काली हल्दी से धन प्राप्ति के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप धन लाभ पा सकते हैं. लक्ष्मी कृपा से फूटी किस्मत भी जाग जाएगी. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं काली हल्दी के उपायों के बारे में.

काली हल्दी के धन लाभ उपाय

1. एक पीले रंग के कपड़े में काली हल्दी की 7 गाठें लें, उसे बांधकर अपने पूजा की जगह पर रख दें. उसके बाद माता लक्ष्मी और श्रीहरि विष्णु के मंत्रों का उच्चारण करके काली हल्दी की पूजा करें. फिर अगले दिन उस हल्दी को अपने धन स्थान पर, गल्ले में या तिजोरी में रख दें. यह उपाय आपको किसी भी मा​ह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को करना है. ऐसा करने से आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी.

2. यदि आपको बिजनेस में घाटा हो रहा है और उन्नति की राह नहीं मिल रही है तो आप गुरुवार के दिन एक पीला कपड़ा लें. उसमें 11 काली हल्दी के साथ 11 गोमती चक्र, 11 पीली कौड़ियां और चांदी के सिक्के बांध दें. फिर उसे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के समक्ष रखकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. ​पूजन के बाद उस पोटली को व्यापार वाले गल्ले में रख दें. मां लक्ष्मी कृपा से आपकी उन्नति होने लगेगी.

3. जिस गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र हो, उस दिन आप एक लाल रंग के कपड़े में लाल रंग का सिंदूर, कुछ सिक्के और काली हल्दी रखें. फिर उसे अपनी तिजोरी में रख दें. इस उपाय से आपके घर की बरकत हो सकती है, धन और वैभव में बढ़ोत्तरी होगी.

4. धन लाभ के लिए एक काली हल्दी और केसर को पीस लें. फिर उसमें गंगाजल मिलाकर पेस्ट बना लें. लक्ष्मी नारायण के नाम का स्मरण करते हुए उस पेस्ट से अपनी तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर स्वास्तिक बनाएं. यह उपाय आप बुधवार के दिन करें. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह उपाय लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आपके लिए धन लाभ के नए अवसर ​बनेंगे.

5. किसी भी मा​ह​ के शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को एक चांदी का डिब्बा लें. उसमें काली हल्दी, सिंदूर और नागकेसर रखें. ​फिर उसे लेकर पास के मंदिर में जाएं. वहां उस डिब्बे को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के चरणों से स्पर्श करा दें. फिर उसे घर लाकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. लक्ष्मी नारायण की कृपा से आपके धन और संपत्ति में वृद्धि होगी, सुख और शांति आएगी.

homeastro

रूठ गई हैं लक्ष्मी, कंगाली से जीना हो गया मुहाल, तो करें काली हल्दी के 5 उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-kali-haldi-ke-upay-black-turmeric-remedies-for-wealth-money-attraction-goddess-lakshmi-blessings-9015101.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img