Wednesday, November 12, 2025
22 C
Surat

Kamada Ekadashi 2025 Date: कामदा एकादशी कब है? व्रत के दिन लगेगी भद्रा, लेकिन बनेंगे 2 शुभ योग, जानें मुहूर्त, पारण, महत्व


Last Updated:

Kamada Ekadashi 2025 Date: कामदा एकादशी का व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी ति​थि को है. इस साल कामदा एकादशी के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं, लेकिन उस दिन भद्रा भी रहेगी. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट स…और पढ़ें

कामदा एकादशी कब है? व्रत के दिन लगेगी भद्रा, बनेंगे 2 शुभ योग, जानें मुहूर्त

कामदा एकादशी 2025 तारीख, मुहूर्त.

हाइलाइट्स

  • चैत्र शुक्ल एकादशी ति​थि को कामदा एकादशी व्रत है.
  • उस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बनेंगे.
  • भद्रा सुबह में 8 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 12 मिनट तक है.

कामदा एकादशी का व्रत हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी ति​थि को रखा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और कामदा एकादशी की व्रत कथा सुनते हैं. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. इस साल कामदा एकादशी के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं, लेकिन उस दिन भद्रा भी रहेगी, जिसका प्रभाव पृथ्वी पर होगा. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि कामदा एकादशी कब है? कामदा एकादशी मुहूर्त, पारण, भद्रा समय क्या है?

कामदा एकादशी 2025 तारीख
वैदिक पंचांग के अनुसार, कामदा एकादशी के लिए आवश्यक चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि का शुभारंभ 7 अप्रैल दिन सोमवार को रात 8 बजे से होगा. एकादशी ति​थि 8 अप्रैल दिन मंगलवार को रात 10 बजकर 55 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, कामदा एकादशी 8 अप्रैल को है. उस दिन कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा और अगले दिन व्रत का पारण होगा.

2 शुभ योग में कामदा एकादशी 2025
इस साल कामदा एकादशी के दिन दो शुभ योग सुबह में ही बन रहे हैं. उस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बनेंगे. रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का प्रारंभ सुबह 6 बजकर 3 मिनट पर होगा, जो सुबह 7 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. रवि योग में सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं और सर्वार्थ सिद्धि योग में कार्य सफल सिद्ध होते हैं.

कामदा एकादशी 2025 मुहूर्त
जो लोग कामदा एकादशी का व्रत रखेंगे, वे सुबह में 06:03 से सुबह 7:55 बजे के बीच विष्णु पूजा कर सकते हैं. य​ह समय रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का रहेगा. इसमें आपके व्रत की पूजा सफल हो सकती है. किन्हीं कारणों से आप इस समय में पूजा नहीं कर पाते हैं तो इसके बाद कर लें. कामदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:32 ए एम से 05:18 ए एम तक है, वहीं अभिजीत मुहूर्त 11:58 ए एम से 12:48 पी एम तक है.

कामदा एकादशी 2025 भद्रा समय
कामदा एकादशी के दिन भद्रा लग रही है. भद्रा सुबह में 8 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 12 मिनट तक है. भद्रा का वास पृथ्वी पर है. इस वजह से आप इस समय में कोई शुभ कार्य न करें, लेकिन पूजा पाठ के लिए मनाही नहीं है.

कामदा एकादशी 2025 पारण समय
जो लोग कामदा एकादशी का व्रत रखेंगे, वे व्रत का पारण 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 2 मिनट से सुबह 8 बजकर 34 मिनट के बीच कभी भी कर सकते हैं. उस दिन द्वादशी तिथि का समापन रात 10:55 पी एम बजे होगा.

homedharm

कामदा एकादशी कब है? व्रत के दिन लगेगी भद्रा, बनेंगे 2 शुभ योग, जानें मुहूर्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/kamada-ekadashi-2025-date-muhurat-2-shubh-yoga-bhadra-kaal-parana-samay-significance-of-chaitra-shukla-ekadashi-9148201.html

Hot this week

सांवरे की छवि दिल बसा के… खाटू श्याम का बहुत ही प्यारा भजन, सुनने मात्र से खुश होंगे शीश के दानी!

https://www.youtube.com/watch?v=gq2UGpMBw24 कलियुग के देव खाटू श्याम की महिमा अपार...

Topics

pressure cooker gas leakage fix। कुकर ठीक करने के देसी उपाय

Cooker Gas Leak Problem: किचन में प्रेशर कुकर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img