Monday, September 29, 2025
24.9 C
Surat

Kamal Gatte Ke Upay: चैत्र नवरात्रि में करें कमलगट्टे का ये उपाय, धन-दौलत की नहीं रहेगी कमी, कर्ज से मिलेगी मुक्ति!


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025 Upay: चाहे आप कर्ज मुक्ति चाहते हों या धन की वृद्धि. चैत्र नवरात्रि के दिनों में कमल गट्टे के बीजों का उपयोग करके आप इस उपाय को आसानी से कर सकते हैं. इससे आपको धन संबंधित हर परेशानी से राह…और पढ़ें

चैत्र नवरात्रि में करें कमलगट्टे का ये उपाय, धन-दौलत की नहीं रहेगी कमी!

कमलगट्टे के उपाय

हाइलाइट्स

  • कमल गट्टे का उपाय कर्ज मुक्ति में सहायक है.
  • धन प्राप्ति के लिए कमल गट्टे की माला का उपयोग करें.
  • अष्टमी या नवमी को कमल गट्टे का विशेष उपाय करें.

Chaitra Navratri 2025 Upay: नवरात्रि में धन प्राप्ति और कर्ज मुक्ति के लिए कई उपाय किए जाते हैं. कई लोग कर्ज की समस्या से जूझ रहे होते हैं या धन की तंगी से परेशान रहते हैं. ऐसे में ये उपाय नवरात्रि के दिन विशेष रूप से लाभकारी माने जाते हैं. आज हम आपको कमल गट्टे के बीज से किए जाने वाले कुछ खास उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप चैत्र नवरात्रि के दौरान कर सकते हैं. ये उपाय आपकी धन-संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र दीक्षित से इस उपाय के बारे में.

कर्ज मुक्ति के लिए

  • अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक कमल गट्टे का बीज लेना होगा.
  • फिर एक तांबे का लोटा लें और उसमें स्वच्छ जल भरें.
  • इसमें एक कमल गट्टे का बीज डाल दें.
  • इस उपाय को प्रदोष काल में करें.
  • इस जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं और बीज को वहीं छोड़ दें.
  • इस दौरान 21 बार “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः” मंत्र का जाप करें.

यह उपाय नवरात्रि के किसी भी दिन किया जा सकता है, लेकिन प्रदोष काल में करने से इसका प्रभाव और बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- डोमिनेटिंग नेचर के होते हैं इस मूलांक के जातक, पार्टनर पर रखते हैं कंट्रोल, गुस्से की वजह से उठाते हैं नुकसान!

धन प्राप्ति के लिए उपाय

  • कमल गट्टे के बीजों की माला (108 बीजों की) धन प्राप्ति के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है.
  • सबसे पहले 108 कमल गट्टे के बीजों की माला लें.
  • आपके घर में अगर माता लक्ष्मी की मूर्ति है तो पहले माला को नीचे रखें और मूर्ति को उसके ऊपर स्थापित करें.
  • अगर मूर्ति नहीं है तो आप माला को माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रख सकते हैं.
  • जब भी माता लक्ष्मी की पूजा करें, विशेषकर शुक्रवार के दिन 108 बार “ॐ महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें.

इस उपाय से रुका हुआ धन आने लगेगा और नए स्रोत भी बनेंगे.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रसोईघर में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो घर में आ जाएगी दरिद्रता!

अष्टमी या नवमी को करें ये विशेष उपाय

  • यह उपाय नवरात्रि के अष्टमी और नवमी तिथि को करने से सबसे अधिक प्रभावशाली होता है.
  • एक दिन पहले 108 कमल गट्टे के बीज लेकर उन्हें देशी घी में भिगो दें.
  • अष्टमी या नवमी के दिन, माता लक्ष्मी की पूजा करें और इन बीजों को अग्नि में आहुति दें.
  • इस दौरान “ॐ महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें.
  • यह उपाय करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन की वृद्धि होती है.
homeastro

चैत्र नवरात्रि में करें कमलगट्टे का ये उपाय, धन-दौलत की नहीं रहेगी कमी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chaitra-navratri-2025-debt-relief-and-wealth-gain-tips-kamal-gatte-ke-upay-totke-navratri-mein-kaise-karein-9140458.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img