देवघर: 07 जनवरी 2025, आज पौष माह की अष्टमी तिथि है. आज रेवती नक्षत्र भी है. शिव योग के साथ सिद्ध योग का भी निर्माण होने जा रहा है. आज चंद्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि के जातकों को कितना प्रभावित करेगा, दिन कैसा बीतेगा? आइए देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल से जानते हैं…
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए ठीक रहने वाला है. इनकम तो होगी लेकिन उस हिसाब से खर्च भी बढ़ेंगे. साथ ही लेनदेन के मामलों में थोड़ा ध्यान रखने की अवश्यकता है, अन्यथा आपको हानि हो सकती है. कहीं भी धन निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें.
घर-परिवार
परिवार के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. परिवार में तो हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है, लेकिन आपके दोस्त ऐन मौके पर धोखा दे सकते हैं. आपको तब वो छोड़ कर चले जाएंगे, जब आपको उनकी जरूरत होगी. इसलिए सतर्क रहें.
लव लाइफ
आस कन्या वालों की लव लाइफ बेहद खास रहने वाली है. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. दोनों एक साथ डिनर, डेट का प्लान भी कर सकते हैं. लेकिन, प्रेम संबंधित मामलों मे कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें.
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. प्रतिस्पर्धा में आप अपने दम पर आगे बढ़ेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है. नौकरीपेशा जातक एक टीम बनाकर अगर ऑफिस में कार्य करेंगे तो सफलता हासिल होगी.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम रहने वाला है. किसी लम्बी बीमारी से राहत मिलने वाली है. मानसिक कष्ट समाप्त होने वाला है, तनाव मुक्त रहने वाले हैं.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 06:27 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kanya-rashifal-virgo-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-someone-close-cheat-local18-8943460.html