देवघर: 31 दिसंबर 2024, आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. साथ ही आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में ध्रुव और व्याघात योग बन रहा है. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा देवघर के ज्योतिषाचार्य नंदकिशोर मुद्गल ने इस पर विस्तार से चर्चा की. तो साल 2024 का आखिरी आपका कैसा बीतने वाला है. यहां जानिए…
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आर्थिक उन्नति होने वाली है. आय के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं. धन संबंधित कोई बड़ी मदद मिल सकती है. व्यापार में धन निवेश करते हैं तो आर्थिक लाभ का योग बन रहा है.
घर-परिवार
परिवार के दृष्टिकोण से भी आज का दिन शुभ रहने वाला है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. अपने जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकता है.
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. अपनी लग्न और मेहनत से हर कार्य को पूर्ण कर सकते हैं. आत्मविश्वास में भी वृद्धि होने वाली है, जो भी आपके मन में आइडिया है, उस पर काम करने का सबसे उत्तम दिन आज है. ऑफिस में आपके कार्य के कारण आपकी वाहवाही होगी.
लव लाइफ
लव के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. लव लाइफ में किसे तीसरी की एंट्री हो सकती है. जिसके कारण मन काफी परेशान रह सकता है. विवाहित जातक पत्नी के साथ बैठकर समय व्यतीत करें. जो भी विवाद चल रहा है, वो समाप्त हो सकता है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला है. माता या पिता किसी एक की तबीयत खराब हो सकती है. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. बीपी हाई हो सकता है. ठंड में सचेत रहें, मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 06:38 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kanya-rashifal-virgo-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-luck-with-you-local18-8929822.html