
देवघर: 22 दिसंबर 2024 को पूस महीने की कृष्ण पक्ष की सप्तमी युक्त अष्टमी तिथि है. आज दिन रविवार है. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में सौभाग्य और आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है. हालांकि, आज चंद्रमा सिंह राशि इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. कन्या राशि में चंद्रमा का आना कैसा रहेगा? इस पर देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है.
करियर
करियर और रोजगार की दृष्टि से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए ठीक ठाक रहने वाला है. रोजगार की तलाश के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा आपके लिए काफी थकावट भरी रह सकती है. नौकरी करने वाले जातक भी काम को लेकर थोड़ा तनाव में आ सकते हैं. दुश्मनों से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.
फैमिली
पारिवारिक दृष्टिकोण से कन्या राशि के जातकों के लिए आज बेहद शुभ दिन है. परिवार के किसी सदस्य को संध्या तक कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. परिवार मे हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. रिश्तों में दरार है, वह समाप्त होने वाली है. किसी पुराने मित्र के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
स्वास्थ्य
सेहत के दृष्टिकोण से आज का दिन इतना खास नहीं है. सेहत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है कि छोटी-छोटी बीमारी की वजह से आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ें. बेहतर लाइफस्टाइल को अपनाएं ताकि सेहत ठीक रहे.
उपाय
कन्या राशि के जातक आज सुबह स्नान कर भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में अर्घ्य प्रदान करें, इससे पूरा दिन शुभ रहेगा.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 06:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kanya-rashifal-virgo-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-will-get-good-news-local18-8911392.html







