Thursday, February 13, 2025
24 C
Surat

Kark Sankranti 2024: आज कर्क संक्रांति पर सूर्य को करना है मजबूत? करें ये 5 उपाय, मिलेगा बड़ा पद, धन-धान्य से भरेगा घर!


Kark Sankranti 2024: इस साल कर्क संक्रांति आज 16 जुलाई मंगलवार को है. आज सूर्य 11:29 एएम पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा, उस क्षण ही सूर्य की कर्क संक्रांति होगी. कर्क संक्रांति के दिन रवि योग और शुभ योग बना हुआ है. कर्क संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान और सूर्य पूजा करने का विधान है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है और कुंडली में स्थित सूर्य मजबूत होता है. सूर्य के मजबूत होने से व्यक्ति को बड़ा पद, यश, कीर्ति आदि की प्राप्ति होती है और घर धन-धान्य से भर जाएगा. कर्क संक्रांति का महा पुण्य काल 09:11 एएम से 11:29 एएम तक है, वहीं पुण्य काल 05:34 एएम से 11:29 एएम तक रहेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कर्क संक्रांति के दिन सूर्य को मजबूत करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए?

कर्क संक्रांति पर सूर्य को मजबूत करने के उपाय

1. कर्क संक्रांति के दिन पुण्य काल में सुबह के समय दैनिक क्रियाओं से निवृत होकर स्नान करें. यह स्नान घर पर या फिर ​पवित्र नदी में कर सकते हैं. उसके बाद लाल या नारंगी कपड़े पहन सकते हैं. उसके बाद तांबे के लोटे में पानी भर लें, उसमें लाल चंदन, लाल फूल, गुड़ आदि डालें. फिर सूर्य देव को उससे अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र का उच्चारण करें. नीचे दिए मंत्र में सूर्य के 12 नामों का उल्लेख है.

आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर,
दिवाकर नमस्तुभ्यं, प्रभाकर नमोस्तुते।
सप्ताश्वरथमारूढ़ं प्रचंडं कश्यपात्मजम्,
श्वेतपद्यधरं देव तं सूर्यप्रणाम्यहम्।।

2. सूर्य को मजबूत को करने के लिए आप कर्क संक्रांति के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. यह पूरा स्तोत्र संस्कृत में लिखा गया है. सूर्यवंशी प्रभु श्रीराम भी सूर्य पूजा के समय आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करते थे.

3. कर्क संक्रांति के अवसर पर स्नान के बाद आप सूर्य देव से जुड़ी वस्तुओं का दान कर सकते हैं. सूर्य देव की पूजा करने के बाद लाल कपड़े, गुड़, घी, केसर, लाल चंदन, तांबा आदि का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करें. इससे सूर्य मजबूत होता है.

4. संक्रां​ति के दिन सूर्य के बीज मंत्र ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः या फिर एकाक्षरी बीज मंत्र ॐ घृणि: सूर्याय नम: का जाप करें. इसके लिए आप लाल चंदन की माला का उपयोग कर सकते हैं.

5. इस दिन आप पूजा घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करके नियमित पूजा कर सकते हैं. इससे आपको सकारात्मक लाभ देखने को मिल सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/kark-sankranti-2024-16-july-5-astrology-tips-to-strengthen-sun-planet-for-money-prosperity-big-achievement-8486291.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img