Saturday, October 25, 2025
24.7 C
Surat

kartik Vinayak Chaturthi 2025 karj mukti ke upay | astro remedies to remove graha dosha on Vinayak Chaturthi | ग्रह बाधा और कर्ज से चाहिए मुक्ति, तो आज विनायकी चतुर्थी पर करें ये उपाय


Last Updated:

Vinayak Chaturthi 2025 Upay: आज विनायक चतुर्थी है. पूजा का शुभ मुहूर्त 10:58 ए एम से 01:12 पी एम के बीच है. यदि संभव हो तो विनायक चतुर्थी का व्रत रखें, इससे ग्रह बाधा और ऋण जैसे दोष शांत होते हैं. ऋणमोचन गणेश स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.

ख़बरें फटाफट

कर्ज से चाहिए मुक्ति, तो आज विनायकी चतुर्थी पर करें ये उपाय, संकट होंगे दूर!

Vinayak Chaturthi 2025 Upay: आज कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी है. विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त 10:58 ए एम से 01:12 पी एम के बीच है. आज सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा वृश्चिक राशि में है. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. आज कार्तिक विनायक चतुर्थी पर नागुला चविथी भी मनाई जाती है. यह मुख्य रूप से दक्षिण भारत में मनाई जाती है. मान्यता है कि यह पर्व उत्तर भारत के नाग पंचमी के समान होता है, जिसमें नाग देवता की पूजा की जाती है.

ग्रह बाधा और कर्ज मुक्ति का उपाय

पुराणों में विनायकी चतुर्थी का उल्लेख मिलता है. विनायकी व्रत की शुरुआत करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करने के बाद पीले वस्त्र पहनकर पूजा स्थल को साफ करें.

इसके बाद गजानन की प्रतिमा के सामने दूर्वा, सिंदूर और लाल फूल अर्पित करें और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. इनमें से 5 लड्डुओं का दान ब्राह्मणों को करें और 5 भगवान के चरणों में रखें और बाकी प्रसाद में वितरित करें.

पूजन के समय श्री गणेश स्तोत्र, अथर्वशीर्ष, और संकटनाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. ‘ऊं गं गणपतये नमः’ ‘मंत्र का 108 बार जाप करें. शाम के समय गाय को हरी दूर्वा या गुड़ खिलाना शुभ माना जाता है.

यदि संभव हो तो चतुर्थी का व्रत रखें, इससे ग्रह बाधा और ऋण जैसे दोष शांत होते हैं. ऋणमोचन गणेश स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.

विनायक चतुर्थी का महत्व

मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन जातक गणपति से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास भी रख सकते हैं. ज्ञान और धैर्य दो ऐसे नैतिक गुण हैंए जिनका महत्व सदियों से मनुष्य को ज्ञात है. जिस मनुष्य के पास ये गुण हैं, वह जीवन में काफी उन्नति करता है और मनोवान्छित फल प्राप्त करता है.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

कर्ज से चाहिए मुक्ति, तो आज विनायकी चतुर्थी पर करें ये उपाय, संकट होंगे दूर!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/kartik-vinayak-chaturthi-2025-karj-mukti-ke-upay-astro-remedies-to-remove-graha-dosha-ws-ekl-9776295.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img