Wednesday, November 5, 2025
29 C
Surat

Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurat: करवा चौथ किस दिन है? केवल 1 घंटा 16 मिनट का पूजा मुहूर्त, जानें कब निकलेगा चांद


करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. करवा चौथ में निर्जला व्रत, गणेश पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने का महत्व है. इन 3 चीजों के बिना करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं होता है. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पारण करके व्रत को पूरा करते हैं. करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं. यह व्रत वे युवतियां भी रखती हैं, जिनका विवाह तय हो चुका होता है. इस साल करवा चौथ पर पूजा के लिए केवल 1 घंटा 16 मिनट का ही शुभ मुहूर्त है. उस दिन रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि का चंद्रमा होगा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि इस बार करवा चौथ किस दिन है? करवा चौथ का चांद कब निकलेगा? करवा चौथ पूजा का मुहूर्त कब से कब तक है?

करवा चौथ 2024 तारीख
दृक पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर रविवार के दिन रखा जाएगा. इस बार कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से लेकर 21 अक्टूबर सोमवार को प्रात: 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. करवा चौथ व्रत के लिए चतुर्थी तिथि में चंद्रोदय होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में कब करें हवन? जानें विधि, सामग्री, मुहूर्त, मंत्र और महत्व

करवा चौथ पूजा मुहूर्त 2024
इस बार करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू है, जो शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. इस तरह से उस दिन व्रती महिलाओं को पूजा के लिए केवल 1 घंटा 16 मिनट का ही शुभ समय प्राप्त होगा.

करवा चौथ का चांद कब निकलेगा 2024
करवा चौथ के व्रत में व्रती महिलाओं को चांद के निकलने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है क्यों​कि कृष्ण पक्ष का चंद्रोदय देर से होता है. इस साल करवा चौथ पर चांद शाम को 7 बजकर 54 मिनट पर निकलेगा. शाम 07:54 बजे से चंद्रमा की पूजा होगी और अर्घ्य दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शुक्र गोचर से 6 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, मिलेगा गाड़ी, बंगला, छूटेगी खुशियों की फुलझड़ी!

करवा चौथ 2024 शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:44 ए एम से 05:35 ए एम तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:28 पी एम तक
गोधूलि मुहूर्त: 05:46 पी एम से 06:11 पी एम तक
निशिता मुहूर्त: 11:41 पी एम से 12:31 ए एम, 21 अक्टूबर

करवा चौथ 2024 रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 05:46 पी एम से 07:21 पी एम तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 07:21 पी एम से 08:56 पी एम तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 08:56 पी एम से 10:31 पी एम तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 01:41 ए एम से 03:16 ए एम, 21 अक्टूबर
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 04:51 ए एम से 06:26 ए एम, 21 अक्टूबर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/karwa-chauth-2024-date-time-in-india-puja-muhurat-for-1-hour-16-minutes-kab-nikalega-chand-8762519.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img