Last Updated:
Ullu Ka Dikhna Kis Baat Ka Sanket : बाबा विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू का दिखना किसी चमत्कार से कम नहीं है. आस्था रखने वाले इसे शुभ मानकर खुशी से भर गए हैं. काशी के विद्वानों का भी यही कहना है कि …और पढ़ें

काशी और बाबा विश्वनाथ का महत्व
हिंदू मान्यता के अनुसार काशी नगरी भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी हुई है और इसे मोक्षदायिनी कहा गया है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर हर भक्त के लिए अत्यंत पावन है. यहां दर्शन करने का अर्थ सिर्फ शिव कृपा पाना नहीं बल्कि जीवन में आध्यात्मिक संतुलन और आत्मिक शांति प्राप्त करना है.
काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. राम नारायण द्विवेदी का मानना है कि सफेद उल्लू का मंदिर के शिखर पर दिखना शुभ संकेत है, वे इसे ज्ञानवापी और बाबा विश्वनाथ मंदिर के बीच चल रही कानूनी लड़ाई में विजय का प्रतीक मानते हैं. उनका कहना है कि यह बाबा का इशारा है कि न्यायालय का फैसला आने वाला है और मंदिर अपने मूल स्वरूप में स्थापित होगा.
भक्तों की मान्यता – सौभाग्य का अहसास
जिन लोगों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा, वे अपने को बेहद भाग्यशाली मान रहे हैं. कई श्रद्धालु इसे मंगल बोधक मानकर खुशियां मना रहे हैं. सनातन परंपरा में पक्षियों के दर्शन को भी शुभता से जोड़ा गया है. ठीक उसी तरह जैसे नीलकंठ पक्षी का दिखना शुभ संकेत माना जाता है, वैसे ही माता लक्ष्मी के वाहन सफेद उल्लू का दिखना भी समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक समझा जाता है.
धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि मंदिर का शिखर देवता का प्राण स्थल होता है, अगर किसी कारण से भक्त मंदिर के गर्भगृह में न जा पाए तो सिर्फ शिखर के दर्शन करने मात्र से ही पूजा का फल मिल जाता है. काशी विश्वनाथ मंदिर का स्वर्ण शिखर भक्तों के लिए वैभव और आस्था का अद्भुत प्रतीक है. जब उसी शिखर पर सफेद उल्लू बैठा नजर आए तो इसे विशेष संकेत मानने में कोई हैरानी नहीं.
सिर्फ उल्लू ही नहीं, और भी पक्षी देते हैं संकेत
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में समय-समय पर अन्य पक्षियों के दर्शन भी हुए हैं. सोमवार के दिन कई भक्तों को नीलकंठ पक्षी दिखाई दिया है. इसके अलावा कबूतर और तोते भी यहां नियमित रूप से नजर आते हैं, लेकिन सफेद उल्लू का लगातार तीन दिन तक बैठना भक्तों के लिए अलग ही अनुभव है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/white-owl-seen-on-golden-spire-of-kashi-vishwanath-mandir-swarn-shikhar-par-safed-ullu-dikhna-shubh-ya-ashubh-ws-ekl-9560870.html