Wednesday, October 1, 2025
29 C
Surat

Kenchi Dham: कैंची धाम जा रहे हैं बाबा नीम करोली के दर्शन के लिए तो बिल्कुल ना करें ये गलतियां


Last Updated:

Kenchi Dham : कैंची धाम में नीम करोली बाबा के दर्शन के दौरान माता-पिता का आशीर्वाद लें, मांस-मछली का सेवन न करें, गरीबों से अच्छा व्यवहार करें और शांति से हनुमान चालीसा का पाठ करें.

कैंची धाम यात्रा के नियम और नीम करोली बाबा के दर्शन का महत्व.

हाइलाइट्स

  • माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही यात्रा करें.
  • मांस-मछली और शराब का सेवन न करें.
  • गरीबों और विकलांगों से अच्छा व्यवहार करें.

Kenchi Dham : अक्सर लोग कैंची धाम जाने का प्लान करते हैं. अपने मित्र, रिश्तेदार और परिजनों के साथ लोग वहां जाते हैं. कुछ लोग पर्यटन के लिये पहाड़ों में घूमने जाते हैं और कुछ दर्शन के लिये जाते हैं. साथ में जो लोग जाते हैं अक्सर वह लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी बजह से दर्शन के पुण्यफल के बजाय उन्हें पाप का भागीदार बनना पड़ता है. यदि आप भी कैंची धाम में नीम करोली बाबा के दर्शन के लिये जा रहे हैं या जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें. आइये विस्तार से जानते हैं कि कैंची धाम की धार्मिक यात्रा में हमें किन नियमों का पालन करना चाहिए.

  1. घर से निकलते समय अपने माता पिता एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ही निकलें. सबसे पहले बाबा के दर्शन करें उसके बाद ही कहीं घूमने जाएं.
  2. घर से निकलने से पहले अथवा रास्ते में कहीं भी अंडा,मांस – मछली, शराब आदि का सेवन ना करें. पहाड़ों पर मांस,मछली पहाड़ी भोजन का कल्चर है. वहां जाकर दर्शन करने के पहले एवं बाद में भी नॉनवेज को हाथ ना लगाएं.
  3. तीर्थयात्रा के दौरान लड़ाई,झगड़ा करना. गरीब,यतीम और विकलांग या दीन-हीन लोगों से गलत वर्ताव करना या घृणा करने से भी धर्म का फल नष्ट हो जाता है.
  4. यात्रा के दौरान कोई भी ऐसी गतिविधि ना करें जिससे किसी की भी आत्मा या शरीर को कष्ट हो.जीवात्मा में परमात्मा का बास होता है. इसलिये आत्मा को कष्ट का मतलब परमात्मा को कष्ट होगा.
  5. दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में शांति से बैठकर या खड़े होकर चलते हुए, वहां मौजूद किताबों से हनुमान चालीसा, बजरंग वाण का पाठ करें एवं बाबा से अपनी समस्या कहें. सच्चे मन से कही गयी प्रार्थना का तुरंत असर होता है. ऐसी प्रार्थना बाबा तुरंत सुनते हैं.
  6. कैंची धाम यात्रा से लौटकर आपको किसी ब्राह्मण, योग्य साधु या छोटे बच्चों को भोजन अवश्य कराना चाहिए.

Astro Tips: इन ज्योतिष उपायों को करने से समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान और रुतवा, एकबार शुरू करके तो देखें

भक्तों के साथ होते हैं चमत्कार : अध्यात्म और शांति का केंद्र है कैंचीधाम.यहां आकर लोग मानसिक शांति की प्राप्ति करते हैं. यहां नीम करोली बाबा का विश्वप्रसिद्ध मंदिर है. समय समय पर यहां भक्तों के साथ चमत्कार होते हैं. नीम करोली बाबा हनुमान जी के अवतार हैं. मान्यता है इस दर से कभी कोई भक्त खाली हाथ नहीं जाता है.

समस्या का होता है अंत : यकीन मानिये आप यदि पूर्ण श्रद्धा और समर्पण से कैंची धाम यात्रा करके, नीम करोली बाबा के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. आपके जीवन से किसी भी तरह की समस्याओं का अंत हो जाएगा और डाउनफाल खत्म हो जाएगा.

homedharm

कैंची धाम यात्रा के नियम और नीम करोली बाबा के दर्शन का महत्व.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/kainchi-dham-yatra-neem-karoli-baba-blessing-rules-know-about-kenchi-dham-9091486.html

Hot this week

Topics

Karwa Chauth 2025 date। करवा चौथ 2025 मुहूर्त

Last Updated:October 01, 2025, 15:26 ISTKarwa Chauth 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img