Last Updated:
Kharmas 2025: दिसंबर के खरमास का प्रारंभ आज से हुआ है क्योंकि आज 04:27 ए एम पर सूर्य का गोचर धनु राशि में हुआ है. खरमास के समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं. खरमास करीब एक माह तक रहता है. आइए जानते हैं कि खरमास का समापन कब होगा? खरमास में क्या नहीं करना चाहिए?
खरमास का समापन कब?
आज 16 दिसंबर से लगा खरमास करीब एक माह तक चलता है. सूर्य देव जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो उस समय खरमास का समापन होगा. पंचांग अनुसार, सूर्य देव मकर राशि में 14 जनवरी 2026 को दोपहर 03:13 बजे प्रवेश करेंगे, इसलिए खरमास का समापन मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होगा. ऐसे ही सूर्य देव जब मीन से निकलकर मेष राशि में जाते हैं तो खरमास का समापन होता है.
खरमास में भूलकर भी न करें ये 6 काम
खरमास के दौरान छोटे से छोटा निर्णय भी बड़े परिणाम ला सकता है. इसलिए जान लें वो छह बड़ी गलतियां, जिन्हें इस समय भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
- खरमास में शादी-विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन, अन्नप्राशन और वास्तु पूजा जैसी सभी मांगलिक गतिविधियां वर्जित हैं. मान्यता है कि इस समय ऐसा करने से जीवन में बाधाएं और नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं, इसलिए इस अवधि में कोई भी शुभ आयोजन टालें और धैर्य रखें.
- खरमास में केवल सात्विक भोजन करना चाहिए. लहसुन, प्याज, मांस-मछली और अंडे जैसी चीजों से दूर रहें. ऐसा न करने पर सूर्य देव नाराज हो सकते हैं. इसका असर आपके जीवन और स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.यह भी पढ़ें: नए साल में मेष राशिवालों को मिलेगी मनचाही जॉब या करेंगे बिजनेस? टैरो कार्ड से जानें कैसा रहेगा 2026
- इस अवधि में नई जमीन खरीदना, घर बनवाना या मकान बेचना शुभ नहीं माना जाता. कहा जाता है कि ऐसा करने से निर्माण कार्य में रुकावटें आ सकती हैं और संपत्ति संबंधित परेशानियां बढ़ सकती हैं.
- खरमास में नई नौकरी जॉइन करना, बिजनेस शुरु करना या बड़ा निवेश करना भी जोखिम भरा हो सकता है. इस समय लिए गए आर्थिक निर्णयों से पैसों की दिक्कतें और नुकसान हो सकता है, इसलिए वित्तीय फैसले टालें और इंतजार करें.
- खरमास में नए घर में प्रवेश करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की सुख-शांति और समृद्धि प्रभावित हो सकती है. इस समय सिर्फ पुराने घर में रहते हुए संयम और पूजा-पाठ पर ध्यान दें.
- खरमास का यह समय धार्मिक साधना, संयम और आत्मचिंतन के लिए सबसे उपयुक्त है. इस दौरान इन छह बड़ी गलतियों से बचकर आप अपने जीवन में नकारात्मक प्रभावों को टाल सकते हैं और आने वाले शुभ अवसरों का स्वागत कर सकते हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ.)
About the Author
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/kharmas-2025-start-today-16-december-end-date-kharmas-mein-kya-nahin-karna-chahie-9967688.html







