Last Updated:
Kharmas Rashifal: सनातन धर्म में खरमास का माह विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है. खासकर खरमास में मान्यता के अनुसार, कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रह का धनु राशि और मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू होता है. इसका प्रभाव भी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरमास का माह शुरू हो चुका है और सूर्य ग्रह धनु राशि में प्रवेश भी कर चुके हैं. अब 15 जनवरी 2026 को खरमास का समापन होगा. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से कई राशि के जातक पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कई राशि के जातक पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम Bharat.one को बताते हैं कि सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से मिथुन राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि के जातक को सावधान रहने की जरूरत है.

मिथुन राशि के जातक के लिए करियर में समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा. व्यापार में घाटा हो सकता है, पारिवारिक जीवन में ध्यान रखना होगा, धन के निवेश में सावधानी रखें. कोई करीबी व्यक्ति आपके जीवन की कमाई को भी उड़ा सकता है. साथ ही आज अपनी वाणी पर संयम रखें.

कन्या राशि के जातक के लिए स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में समस्या हो सकती है. घर में किसी बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ सकती है. विवाद बढ़ सकता है और धन की हानि हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां रहेगा, लव लाइफ में भी सावधान रहने की जरूरत है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

वृश्चिक राशि के जातक के लिए घर परिवार में सदस्यों के साथ मनमुटाव बढ़ सकता है. करियर में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं और धन की स्थिति भी चिंता बढ़ा सकती है.

मीन राशि के जातक के लिए यह समय अशुभ रहेगा. हर क्षेत्र में घाटा हो सकता है. अगर आप पार्टनरशिप में निवेश करना चाहते हैं तो सोच-विचार कर ही निवेश करें, कोई भी नया कार्य न शुरू करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/monthly-horoscope-kharmas-caution-necessary-can-effect-career-health-love-life-finances-know-expert-local18-photogallery-9969536.html







