Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Kitchen Vastu Tips। किचन वास्तु टिप्स खुला डस्टबिन के नुकसान


Last Updated:

Open Dustbin In Kitchen Effects: किचन में खुला डस्टबिन रखना शायद छोटी सी बात लगे, लेकिन इसका असर आपके पूरे जीवन पर पड़ सकता है. यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि घर के माहौल और पैसों पर भी नकारात्म…और पढ़ें

खुला डस्टबिन बना सकता है बीमार और कंगाल! जानें किचन की आम गलती कितनी भारी हैखुला डस्टबिन का नकारात्मक असर
Open Dustin In Kitchen Effects: घर का किचन सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं होता, बल्कि यह पूरे परिवार की सेहत और घर की खुशहाली का असली केंद्र माना जाता है. किचन से ही घर में सकारात्मकता और ऊर्जा फैलती है. ऐसे में अगर हम इसमें लापरवाही करें, तो इसका असर सीधा हमारे स्वास्थ्य, रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है. बहुत से लोग एक आम लेकिन बड़ी गलती करते हैं – किचन में खुला डस्टबिन रखना. यह छोटी सी लापरवाही न सिर्फ गंदगी और बदबू लाती है, बल्कि वास्तु के हिसाब से भी घर में नकारात्मक असर डालती है, अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इसके बुरे प्रभाव और इसे सुधारने के आसान उपाय.

किचन में खुला डस्टबिन और नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र में किचन को घर का दिल माना गया है. यहां से निकलने वाली ऊर्जा पूरे घर पर असर डालती है. ऐसे में अगर किचन में खुला डस्टबिन रखा हो, तो इससे नकारात्मकता पूरे वातावरण में फैलती है. जब कचरे की गंध और गंदगी चारों ओर फैलती है, तो परिवार के सदस्यों के मूड पर भी बुरा असर पड़ता है. घर में अनजाने में झगड़े बढ़ सकते हैं और माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. यही वजह है कि किचन का डस्टबिन हमेशा ढक्कन वाला होना चाहिए.

यह भी पढ़ें – कैरेमल पुडिंग की आसान रेसिपी: बिना झंझट बनाएं क्रीमी डेज़र्ट, मेहमान भी करेंगे तारीफ

स्वास्थ्य पर असर डालता है खुला डस्टबिन
खुले डस्टबिन से बदबू के साथ बैक्टीरिया और कीड़े-मकौड़े भी तेजी से फैलते हैं. किचन में रखा खाना जल्दी दूषित हो सकता है. इससे फूड पॉइजनिंग, एलर्जी और पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका असर और जल्दी पड़ता है, अगर आप चाहते हैं कि परिवार का हर सदस्य स्वस्थ रहे, तो डस्टबिन को हमेशा ढककर रखें और रोज साफ करें.

पैसों की हानि और किचन का वास्तु
गंदगी को हमेशा दरिद्रता से जोड़ा गया है. कहा जाता है कि जिस घर में गंदगी और बदबू रहती है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता. वास्तु शास्त्र में साफ-सफाई को घर की समृद्धि से जोड़ा गया है, अगर किचन में खुला डस्टबिन पड़ा है, तो खर्चे बढ़ सकते हैं और घर में बिना वजह पैसों की कमी महसूस हो सकती है. इसलिए बेहतर है कि किचन को हमेशा साफ रखें और डस्टबिन को समय पर खाली करें.

किचन के वास्तु को सुधारने के आसान उपाय
1. हमेशा ढक्कन वाला डस्टबिन ही इस्तेमाल करें.
2. डस्टबिन को रोजाना खाली करें और अच्छी तरह साफ करें.
3. कोशिश करें कि डस्टबिन किचन के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें.
4. डस्टबिन के पास कपूर या नीम के पत्ते रखने से बदबू और नकारात्मकता दूर रहती है.
5. कचरे को देर तक घर में न रोकें, समय पर बाहर फेंकें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

खुला डस्टबिन बना सकता है बीमार और कंगाल! जानें किचन की आम गलती कितनी भारी है


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-kitchen-open-dustbin-in-rasoi-ghar-bad-effects-on-life-ws-ekl-9555928.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img