Last Updated:
Open Dustbin In Kitchen Effects: किचन में खुला डस्टबिन रखना शायद छोटी सी बात लगे, लेकिन इसका असर आपके पूरे जीवन पर पड़ सकता है. यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि घर के माहौल और पैसों पर भी नकारात्म…और पढ़ें

किचन में खुला डस्टबिन और नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र में किचन को घर का दिल माना गया है. यहां से निकलने वाली ऊर्जा पूरे घर पर असर डालती है. ऐसे में अगर किचन में खुला डस्टबिन रखा हो, तो इससे नकारात्मकता पूरे वातावरण में फैलती है. जब कचरे की गंध और गंदगी चारों ओर फैलती है, तो परिवार के सदस्यों के मूड पर भी बुरा असर पड़ता है. घर में अनजाने में झगड़े बढ़ सकते हैं और माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. यही वजह है कि किचन का डस्टबिन हमेशा ढक्कन वाला होना चाहिए.
स्वास्थ्य पर असर डालता है खुला डस्टबिन
खुले डस्टबिन से बदबू के साथ बैक्टीरिया और कीड़े-मकौड़े भी तेजी से फैलते हैं. किचन में रखा खाना जल्दी दूषित हो सकता है. इससे फूड पॉइजनिंग, एलर्जी और पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका असर और जल्दी पड़ता है, अगर आप चाहते हैं कि परिवार का हर सदस्य स्वस्थ रहे, तो डस्टबिन को हमेशा ढककर रखें और रोज साफ करें.
गंदगी को हमेशा दरिद्रता से जोड़ा गया है. कहा जाता है कि जिस घर में गंदगी और बदबू रहती है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता. वास्तु शास्त्र में साफ-सफाई को घर की समृद्धि से जोड़ा गया है, अगर किचन में खुला डस्टबिन पड़ा है, तो खर्चे बढ़ सकते हैं और घर में बिना वजह पैसों की कमी महसूस हो सकती है. इसलिए बेहतर है कि किचन को हमेशा साफ रखें और डस्टबिन को समय पर खाली करें.
किचन के वास्तु को सुधारने के आसान उपाय
1. हमेशा ढक्कन वाला डस्टबिन ही इस्तेमाल करें.
2. डस्टबिन को रोजाना खाली करें और अच्छी तरह साफ करें.
3. कोशिश करें कि डस्टबिन किचन के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें.
4. डस्टबिन के पास कपूर या नीम के पत्ते रखने से बदबू और नकारात्मकता दूर रहती है.
5. कचरे को देर तक घर में न रोकें, समय पर बाहर फेंकें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-kitchen-open-dustbin-in-rasoi-ghar-bad-effects-on-life-ws-ekl-9555928.html