Home Astrology Kitchen Vastu Tips : किचन में कभी ना खत्म होने दें ये...

Kitchen Vastu Tips : किचन में कभी ना खत्म होने दें ये 6 चीजें,अन्यथा पैसों के लिये तरस जाएंगे ! सुधार लें ये आदत

0


Last Updated:

Kitchen Vastu Tips : रसोई घर में चावल, हल्दी, घी, नमक, पानी और चीनी का खत्म होना अशुभ माना जाता है. इससे आर्थिक संकट, नकारात्मक ऊर्जा और रिश्तों में मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं.

किचन में कभी ना खत्म होने दें ये 6 चीजें,अन्यथा पैसों के लिये तरस जाएंगे

हाइलाइट्स

  • रसोई में चावल का खत्म होना अशुभ माना जाता है.
  • हल्दी का खत्म होना स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है.
  • घी का खत्म होना आर्थिक परेशानियों का संकेत है.

Kitchen Vastu Tips : हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर सदैव समृद्ध बना रहे. जाने अनजाने में की गई कुछ गलतियों से घर में बीमारी और आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाते हैं. इसलिए घर में वास्तु नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है. हमारे रसोई घर में खाने पीने से जुड़ी कुछ चीज ऐसी होती है जिनका खत्म होना शुभ नहीं माना जाता है. रसोई घर से सबसे ज्यादा जुड़ाव घर की महिलाओं का होता है. महिलाओं को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. यदि रसोई घर में इन वास्तु नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो देवी लक्ष्मी रूष्ट हो जाती है और साथ ही घर की महिलाएं बीमार होना शुरू हो जाती है. इन गलतियों से घर में आर्थिक संकट के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा भर जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई घर में इन चीजों का समाप्त होना बहुत ही अशुभ माना जाता है.

Impact of 7 Number: 7 नंबर इतना देता है कि पीढ़ियां बैठकर खाती हैं, एलन मस्क, धोनी जैसे प्रमुख हस्तियों का संबंध है इस अंक से

  1. रसोई घर में चावल का खत्म होना दरिद्रता और आर्थिक तंगी का संकेत माना जाता है चावल मां लक्ष्मी एवं शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. रसोई घर में बार-बार चावल समाप्त होने से शुक्र ग्रह खराब फल देने लगता है.
  2. रसोई घर में कभी भी हल्दी खत्म नहीं होनी चाहिए. यदि आपकी रसोई में हल्दी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
  3. रसोई घर में कभी भी जी खत्म नहीं होना चाहिए. घी का खत्म होना आपको आर्थिक परेशानियों और जीवन के संघर्ष में धकेल देता है.
  4. रसोई घर में कभी भी नमक खत्म नहीं होना चाहिए. नमस्ते खत्म होने से घर के सदस्यों के बीच में रिश्ते खराब होते हैं और मतभेद शुरू हो जाते हैं.
  5. रसोई घर में सदैव की पानी का पत्र भरा हुआ होना चाहिए यदि यह पत्र नहीं होता है यह पानी खत्म हो जाता है तो यह जीवन में संकट और परेशानियों को आमंत्रण देने वाला होता है.
  6. रसोई घर में कभी भी चीनी शक्कर आदि खत्म नहीं होनी चाहिए. यदि यह खत्म हो जाती है तो आपके घर में सुख शांति और सदस्यों के मध्य मिठास खत्म होने का प्रतीक माना जाता है.
homeastro

किचन में कभी ना खत्म होने दें ये 6 चीजें,अन्यथा पैसों के लिये तरस जाएंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-6-kitchen-items-running-out-is-inauspicious-vastu-rules-bring-financial-problem-9157339.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version