Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

Kotilingeshwara Mandir has one crore Shivlingas Know about special things of Kotilingeshwara Temple | दक्षिण भारत के इस मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, मौजूद हैं एक करोड़ शिवलिंग भी, मनोकामना से जुड़ी भावना


Last Updated:

वैसे तो भारत में कई चमत्कारी और रहस्यमी मंदिर हैं लेकिन भारत कर्नाटक राज्य में एक ऐसा मंदिर हैं, जहां एक करोड़ से ज्यादा शिवलिंग स्थापित हैं. साथ ही यहां दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग भी मौजूद है. मान्यता है कि इस मंदिर सच्चे मन से मांगने पर हर इच्छा पूरी होती है और सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. आइए जानते हैं भगवान शिव के इस खास मंदिर के बारे में…

दक्षिण भारत के इस मंदिर में सबसे बड़ा शिवलिंग, मौजूद हैं एक करोड़ शिवलिंग भी

हमारा देश आस्था, संस्कृति और प्राचीन मंदिरों का प्रतीक है. देश के हर कोने में रहस्यमयी और चमत्कारी मंदिर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कर्नाटक के कोलार जिले में एक ऐसा मंदिर है, जहां एक नहीं, बल्कि लगभग 1 करोड़ शिवलिंग स्थापित हैं. शिवलिंग की सटीक संख्या की जानकारी नहीं है, लेकिन भक्तों का मानना है कि मंदिर परिसर में 1 करोड़ से ज्यादा शिवलिंग स्थापित किए जा चुके हैं. मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन करने मात्र से सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं और सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही इस मंदिर की भव्यता देखने लायक है. यहां आपको अध्यात्म के साथ साथ धूमने का भी मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में खास बातें.

यहां दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित
कर्नाटक राज्य के कोलार जिले के पास कम्मासंद्रा गांव में कोटिलिंगेश्वर मंदिर स्थापित है. मंदिर में भगवान शिव को मुख्य देवता के रूप में पूजा जाता है. इस मंदिर की खास बात है कि यहां दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित है और साथ ही सबसे ज्यादा संख्या में छोटे-छोटे शिवलिंग भी मौजूद हैं. शिवलिंग की संख्या और लोगों की आस्था ही इस मंदिर को खास बनाती है. मंदिर परिसर में 108 फीट ऊंचे विशाल शिवलिंग मौजूद हैं, जिनके सामने 35 फीट ऊंची भगवान नंदी की प्रतिमा बनी है. इन दोनों प्रतिमाओं के सामने ही छोटे-छोटे अनगिनत शिवलिंग स्थापित हैं.

भगवान शिव के अलावा इनके भी मंदिर
मंदिर परिसर में विभिन्न देवताओं के लिए ग्यारह छोटे मंदिर हैं, जिनमें भगवान हनुमान, भगवान विष्णु, ब्रह्मा, महेश, भगवान वेंकटारमणी स्वामी, भगवान पांडुरंग स्वामी, भगवान राम, देवी अन्नपूर्णेश्वरी, देवी करूमारी अम्मा, भगवान पंचमुखी गणपति और देवी कन्निका परमेश्वरी की पूजा की जाती है. शिवलिंग के पास एक जल कुंड स्थापित है, जिसका उपयोग भक्त अभिषेक के लिए करते हैं.

मंदिर परिसर में 1 करोड़ शिवलिंग
इस मंदिर की स्थापना स्वामी संभा शिवमूर्ति ने साल 1980 में की थी. स्वामी का सपना था कि मंदिर परिसर में 1 करोड़ शिवलिंग स्थापित किए जाएं. उसके बाद से उनके अनुयायी कई सालों से मंदिर परिसर में शिवलिंग की स्थापना कर रहे हैं. इसके अलावा, जिन भक्तों की मनोकामना इस मंदिर में पूजन के बाद पूरी होती है, वे भक्त भी मंदिर परिसर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं. खास बात ये है कि भक्त अपना नाम शिवलिंग पर अंकित करते हैं और पुजारी द्वारा स्थापित करवाते हैं. यहां हर शिवलिंग पर स्थापित कराने वाले भक्त का नाम मिल जाएगा. मंदिर 15 एकड़ में बना है, जिसके आसपास सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दक्षिण भारत के इस मंदिर में सबसे बड़ा शिवलिंग, मौजूद हैं एक करोड़ शिवलिंग भी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/kotilingeshwara-mandir-has-one-crore-shivlingas-know-about-special-things-of-kotilingeshwara-temple-ws-kl-9879438.html

Hot this week

मोरिंगा के फायदे और डाइट में शामिल करने के 6 आसान तरीके

मोरिंगा सेहतमंद गुणों से भरपूर पेड़ है. इसकी...

Topics

मोरिंगा के फायदे और डाइट में शामिल करने के 6 आसान तरीके

मोरिंगा सेहतमंद गुणों से भरपूर पेड़ है. इसकी...

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img