कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दान करने का भी बड़ा ही महत्व है. किन चीजों का दान करना चाहिए यह भी बड़ा महत्व रखता है.
Krishna Janmashtami 2024: हर वर्ष हिन्दू पंचांग के छठवें महीने भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं और पुराणों के अनुसार, इसी दिन नटखट नंदलाल भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन लोग व्रत रखते हैं, पूजा पाठ करते हैं, भजन कीर्तन करते हैं और भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल को झूला भी झुलाते हैं लेकिन, क्या आप जानते हैं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दान करने का भी बड़ा ही महत्व है. इतना कि यह आपके भाग्य के द्वार भी खोल सकता है. हालांकि, किन चीजों का दान करना चाहिए यह भी बड़ा महत्व रखता है. इस बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. अन्न दान
यह तो सभी जानते हैं कि दान-पुण्य करने से आपको शुभ परिणाम मिलते हैं लेकिन जब आप अन्न दान करते हैं तो आपको अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अन्न दान को महादान माना गया है.
2. वस्त्र दान
कहते हैं हर व्यक्ति ईश्वर से जीवन के लिए रोटी, कपड़ा और मकान चाहता है. आप इनमें से कपड़ा का चयन किसी को दान के लिए कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको भगवान कृष्ण की कृपा मिलती है और दरिद्रता भी दूर रहती है.
3. माखन का दान
यह तो सभी जानते हैं कि माखन भगवान कृष्ण को कितना प्यारा है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में इसका संबंध शुक्र ग्रह से बताया गया है. ऐसे में यदि आप जन्माष्टमी पर माखन दान करते हैं तो आपको शुक्र दोष से छुटकारा मिलता है.
4. मोरपंख का दान
भगवान कृष्ण के सिर पर मोर मुकुट तो आपने देखा होगा बांसुरी के अलावा एक यही है जो आपने हमेशा साथ देखा होगा. ऐसे में यदि आप जन्माष्टमी पर मोर मुकुट दान करते हैं तो आपके सभी रुके हुए कार्य भगवान कृष्ण की कृपा से पूरे होंगे और आपकी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 07:32 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/krishna-janmashtami-2024-donate-4-things-to-get-good-luck-char-cheezon-ka-daan-kholega-bhagya-8624081.html