Last Updated:
Puja Ash Uses: घर में नियमित पूजा और दीपक जलाना सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि जीवन में खुशहाली और धन वृद्धि का मार्ग भी है. पूजा के बाद बची दीपक की राख का सही उपयोग करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-…और पढ़ें

दीपक जलाने का महत्व
पूजा के समय दीपक जलाना सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऊर्जा का स्त्रोत भी माना जाता है. दीपक की लौ अंधकार और नकारात्मकता को दूर करती है, साथ ही घर और मन को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है. घी का दीपक लक्ष्मी जी की कृपा बढ़ाता है, तो सरसों के तेल का दीपक शनि दोष और नकारात्मक ऊर्जा को कम करता है. इसके अलावा, पितरों की शांति और घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए भी दीपक जलाए जाते हैं.
ज्योतिष में शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है. इस दिन यदि दीपक की राख और कपूर जलाए जाएं, तो विशेष रूप से धन लाभ और समृद्धि के योग बनते हैं. यह उपाय घर में खुशहाली और संपन्नता लाने में मदद करता है. धुआं घर के वास्तु दोष और ग्रह दोष कम करता है और लक्ष्मी जी की कृपा बनाए रखता है.
उपाय करने का तरीका
1. पूजा के समय दीपक जलाएं और उसके बाद बची राख को साफ डिब्बे में रखें.
2. हर शुक्रवार, 3 लौंग और थोड़े कपूर के साथ राख को जलाएं.
3. धुआं पूरे घर में फैलने दें.
4. उपाय करते समय ध्यान रखें कि घर साफ-सुथरा और मन शांत हो.
5. इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दोहराने से घर में सुख-शांति और धन की वृद्धि होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-uses-of-puja-ash-in-friday-remedies-how-to-get-rid-of-many-problems-deepak-ki-rakh-ke-upay-ws-ekl-9582507.html