Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

Last Budhwa Mangal 2025 today Offer these things to Hanumanji on bada mangal importance of bada mangal | हनुमान मंदिर में उमड़े भक्त, आप भी जा रहे हैं दर्शन करने तो इन चीजों को करें अर्पित


Last Updated:

Last Bada Mangal Of 2025: आज ज्येष्ठ मास का अंतिम और पांचवां मंगलवार है और अमेठी समेत देशभर के हनुमानजी के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं. मंदिरों में हनुमानजी चालीसा और हनुमानजी के जयकारो…और पढ़ें

हनुमान मंदिर में उमड़े भक्त, दर्शन करने जा रहे हैं तो इन चीजों को करें अर्पित

हाइलाइट्स

  • हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
  • हनुमानजी को सिंदूर, घी, चना-गुड़ अर्पित करें.
  • हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों का तांता लगा.

ज्येष्ठ माह के पांचवें और अंतिम मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली. हनुमानजी के दर्शन और पूजन के लिए लोगों में गजब का उत्साह नजर आया. खासकर ‘जामों के गौरा’ स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. मंदिर परिसर में ‘संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा‘ और हनुमानजी के जयकारों की गूंज सुनाई दी. श्रद्धालुओं ने मंदिरों के साथ-साथ चौराहों और कस्बों में स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया.

भक्तों की लगी लंबी कतारें
हनुमानजी के दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए रास्तों को डायवर्ट किया, ताकि व्यवस्था बनी रहे. वहीं, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानों पर भी प्रसाद लेने के लिए भीड़ देखने को मिली. हनुमान गढ़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं मांगी. मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल रहा, जहां लोग भक्ति और आस्था में डूबे नजर आए.

बड़े मंगल का महत्व
भक्तों का कहना था कि हनुमानजी के दर्शन से उनके सारे दुख-दर्द मिट जाते हैं. बता दें, ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़का मंगल, बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. मान्यता है कि इस माह के मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा-पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और कई समस्याएं खत्म हो जाती हैं. साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अनुकूल होती है और सभी तरह के रोग दोष और भय से मुक्ति मिलती है.

हनुमानजी को अर्पित करें ये चीजें
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर के साथ घी या चमेली का तेल मिलाकर लगाना चाहिए. साथ ही उन्हें प्रिय चना-गुड़, बूंदी के लड्डू, पान और लौंग का भोग भी लगाना चाहिए. श्रीराम दूत को लाल रंग का चोला और झंडा भी चढ़ाना चाहिए. श्रीराम भक्त को अपने स्वामी का नाम सर्वप्रिय है. ऐसे में रामनाम की माला या तुलसी की पत्तियों, बरगद, पीपल के पत्तों पर राम नाम लिखकर चढ़ाने से मनोरथ भी पूरे होते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

homedharm

हनुमान मंदिर में उमड़े भक्त, दर्शन करने जा रहे हैं तो इन चीजों को करें अर्पित


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/last-budhwa-mangal-2025-today-offer-these-things-to-hanumanji-on-bada-mangal-importance-of-bada-mangal-ws-kl-9299210.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img