Thursday, October 9, 2025
22 C
Surat

laxmi mata aarti lyrics in hindi। मां लक्ष्मी की आरती के लिरिक्स


Laxmi Mata Aarti Lyrics: आरती करना केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर होता है जहां श्रद्धा और आस्था के दीप मन में जल उठते हैं. कहते हैं, मां लक्ष्मी की आरती करने से मन शांत रहता है, घर में लड़ाई-झगड़े दूर होते हैं और हर तरफ खुशहाली का माहौल बनता है. इस आरती में मां के उन सभी रूपों का गुणगान किया जाता है, जिनसे जीवन में सुख, सफलता और संतुलन आता है. यह आरती न सिर्फ दीपावली के दिन, बल्कि हर शुक्रवार को भी गाई जाती है, जब भक्त मां लक्ष्मी का विशेष पूजन करते हैं.

श्री लक्ष्मी माता की आरती
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता.

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता.
मैया तुम ही जग-माता..

सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता.
मैया सुख सम्पत्ति दाता॥

जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता.
मैया तुम ही शुभदाता॥

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता.
मैया सब सद्गुण आता॥

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता.
मैया वस्त्र न कोई पाता॥

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता.
मैया क्षीरोदधि-जाता॥

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता.
मैया जो कोई जन गाता॥

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

ऊं जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता.
तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता. ऊं जय लक्ष्मी माता..

यह भी पढ़ें – 

दोहा
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् सुरेश्वरि. हरिप्रिये नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् दयानिधे..
पद्मालये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं च सर्वदे. सर्व भूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं..सब बोलो लक्ष्मी माता की जय, लक्ष्मी नारायण की जय. आरती पूरी होने के बाद तुलसी में आरती जरूर दिखाना चाहिए, इसके बाद घर के लोगों को आरती लेनी चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/laxmi-ji-ki-aarti-lyrics-in-hindi-ws-ekl-9566435.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img