Libra Annual Horoscope 2025: नए साल 2025 का शुभारंभ कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को नए साल से ढेरों उम्मीदें होती हैं. वह चाहता है कि उसकी इनकम और करियर में तरक्की हो, सेहत अच्छी रहे, लव लाइफ मजबूत और रोमांटिक हो, दांपत्य जीवन खुशहाल हो, परिवार में सुख और शांति रहे. लेकिन सभी लोगों को सभी चीजें नहीं मिल पाती हैं. हर व्यक्ति के राशि पर ग्रहों का शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है, जिससे उसे अच्छा या बुरा फल मिलता है. आप जानना चाहते हैं कि नए साल 2025 में आपकी इनकम, करियर, लव, शिक्षा और सेहत कैसी रहेगी? जानने के लिए पढ़ें ज्योतिषी चिराग दारूवाला का ये वार्षिक राशिफल-
तुला राशि
गणेशजी कहते हैं कि इस राशि के लोग सोच-समझकर काम करने से गतिशील रहेंगे. कोई बड़ा काम भी पूरा हो सकता है. छोटी यात्रा का भी योग बन रहा है. किसी पर सोच-समझकर ही भरोसा करें, अन्यथा तनाव का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद से बचें और वाणी पर नियंत्रण रखें. भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, जिससे जातक तरक्की करने में सफल हो सकता है. संपत्ति की खरीद-फरोख्त से लाभ की स्थितियाँ बन सकती हैं. माता-पिता से स्नेह बनाए रखें. अन्यथा किसी बात को लेकर मतभेद या उलझन हो सकती है.
विद्यार्थियों के लिए संघर्षपूर्ण रहेगा 2025
विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा. पढ़ाई में रुचि कम रहेगी. संतान से भी मिला-जुला सहयोग मिलेगा. दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में थोड़ा तनाव रहेगा. विरोधियों से समझौता या मित्रता हो सकती है. व्यापारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष सामान्य रहेगा. साल की शुरुआत में माता-पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. नया साल आपके स्वास्थ्य के लिए मिलाजुला रहने वाला है. इस साल आपको किसी पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है. इस समय आप अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में जा सकते हैं. संतान की शिक्षा और भविष्य को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे. हालांकि मई में आपको संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साल के मध्य में रिश्तेदारों से संबंध बेहतर होंगे.
लव पार्टनर से शादी की बन सकती बात
इस समय घर में कोई धार्मिक समारोह हो सकता है. साल के अंत में संपत्ति को लेकर घर में अशांति का माहौल रह सकता है. इस साल प्रेम जीवन में ज्यादा टालमटोल करने से बचें. प्यार में अड़ियल रवैया न अपनाएं, क्योंकि इससे आपका रिश्ता कमजोर होगा. अपने लव पार्टनर पर किसी भी तरह का दबाव न डालें. अगर आप इस साल अपने लव पार्टनर से शादी करना चाहते हैं तो बात आगे बढ़ा सकते हैं. मई से सितंबर तक आपको प्यार के मामले में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 10:15 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-libra-yearly-horoscope-2025-tula-rashifal-astrological-predictions-career-wealth-family-love-life-or-more-8926503.html