Friday, November 21, 2025
21 C
Surat

Libra Horoscope Today sudden monetary gains relationship will be weak know rashifal


Last Updated:

6 मार्च 2025 दिन गुरुवार का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. वहीं आज का जीवन साधन पूर्ण होगा. आर्थिक दृष्टि से आज का समय अच्छा रहेगा. किसी भी बड़े लोगों से बातचीत के क्रम में या उच्च सदस्य लोगों से …और पढ़ें

X

तुला

तुला राशिफल

हाइलाइट्स

  • तुला राशि वालों को आज अचानक धन लाभ होगा.
  • लव रिलेशनशिप में आज कमजोरी रहेगी.
  • स्वाभिमान पर नियंत्रण रखें, विवाद से बचें.

पूर्णिया:- आपका राशि अगर तुला है और आप अपना राशिफल जानना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं कि तुला राशिफल का दिन गुरुवार को कैसा रहेगा. वहीं इस दिन आपको ये उपाय बहुत लाभ देगा. तुला राशि के जातक के लिए आज दिनांक 6 मार्च 2025 दिन गुरुवार का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. वहीं आज का जीवन साधन पूर्ण होगा. आर्थिक दृष्टि से आज का समय अच्छा रहेगा. किसी भी बड़े लोगों से बातचीत के क्रम में या उच्च सदस्य लोगों से बातचीत के क्रम में अपने स्वाभिमान को नियंत्रित रखें अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

लव रिलेशनशिप रहेगा कमजोर, स्वाभिमान पर रखे नियंत्रण
वहीं आज अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आज का समय काफी अनुकूल रहेगा. वहीं पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सजकता और वृद्धि होगी. लव रिलेशनशिप वाले जातक को आज थोड़ी दिक्कत होगी. आज लव और रिलेशनशिप वाले जातक का समय कमजोर रहेगा. आज जाने-अनजाने में बेवजह विवाद उत्पन्न होने की संभावना बन रही है.

आपको आज अचानक होगा धन लाभ
आज अपने किसी बड़े और पुराने योजना में आप सफलता प्राप्त करेंगे. आज आपके दांपत्य जीवन के लिए काफी अनुकूल समय रहेगा. वहीं आज पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. कार्यरत लोगों को अपने कार्य के प्रति सजगता और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता दिख रही है. आज आपको व्यापार क्षेत्र में पैसा लगाने में सावधानी बरतनी होगी. लेकिन आज आपको अचानक धन लाभ की प्राप्ति होगी.


आज के दिन करें ये कुछ आसान उपाय
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा Bharat.one को बताते हैं कि आज आप तुला राशि के जातक को कुछ आसान उपाय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज आप शंकर भगवान का पूजन करें. वहीं आज आप केसर का तिलक लगाए. आज के दिन आप गाय को केला खिलाये और आज रात को आप दूध हल्दी का सेवन करें. इससे आपको अधिक लाभ होगा.

homeastro

तुला राशि के लिए आज खतरे का दिन; रिश्तों में हो सकता है तनाव! जानें राशिफल

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-libra-horoscope-today-aaj-tula-rashifal-love-career-business-under-control-yourself-local18-9079611.html

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img