पूर्णिया. नया साल आने का इंतजार लोगों को रहता है इससे लोगों के जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. वहीं यह दिन बहुत खास इसलिए होता है कि लोग इस दिन अपनी नई-नई योजना और नए काम करने की शुरुआत करते हैं. वहीं लोगों को इस दिन अपने राशिफल जानने का खूब इंतजार होता है. चलिए हम बताते हैं आपको तुला राशिफल वालों का दिन कैसा रहेगा.
जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि 1 जनवरी 2025 नया साल हम सभी लोगों के लिए काफी फलदायक और शुभदायक रहेगा. साथ ही साथ उन्होंने समस्त देशवासियों को नववर्ष मंगलमय हो और आने वाला समय खुशहाल रहे इसकी कामना ईश्वर से की.
दाम्पत्य जीवन को मिलेगा सुख
आचार्य वंशीधर झा कहते है कि यह नया साल का दिन बुधवार तुला राशि के लिए भी बहुत लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने कहा तुला राशि वाले जातक का शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का समय अच्छा रहने वाला है. वहीं बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. अध्ययन में जागरूकता और रुचि बढ़ेगी. पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी, पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने का नया अवसर मिलेगा. सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी और आपको मौका भी मिलेगा. प्रेम प्रसंग के लिए आज का दिन बहुत ही बेहतर रहेगा साथ में दांपत्य जीवन के दृष्टि से भी आज का दिन बेहद सुखदायक रहेगा.आप काफी रोमांटिक रहेंगे.
नया साल के दिन करें ये काम
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि इस दिन तुला राशि के जातक को भगवान सूर्य का पूजन करना चाहिए साथ में हनुमान जी का पूजन करना चाहिए. पानी अधिक पीना चाहिए नहीं तो शरीर में दर्द मानसिक पीड़ा में वृद्धि होने की संभावना है. एक चम्मच शहद एक चुटकी हल्दी पाउडर जरूर सेवन करें. केशर का तिलक लगाना बेहद सुविधायक होगा.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 08:12 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-libra-horoscope-aaj-ka-raashifal-the-first-day-of-the-new-year-will-be-great-for-libra-local18-8931836.html