Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Tula Rashifal: पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि तुला राशि वाले जातक का आज दिनांक 27 जनवरी 2025 सोमवार सुख समृद्धि और मान सम्मान में वृद्धि देगा. आज उच्च पदस्थ लोगों से संबंध अच्छा होगा.

भावनाओ में बहकर ना करें कोई काम
तुला राशि वाले जातक के लिए आज का दिन बहुत ही सुखदायी के साथ दुखदायी भी रहेगा. आज के दिन भावनाओ मे बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें.आज अपने वाणी पर नियंत्रण रखे. आज प्रेम प्रसंग के जातक के लिए तीन बजे से पहले प्यार और तीन बजे के बाद विवाद होने की संभावना बनी है.
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि तुला राशि वाले जातक का आज दिनांक 27 जनवरी 2025 सोमवार सुख समृद्धि और मान सम्मान में वृद्धि देगा. आज उच्च पदस्थ लोगों से संबंध अच्छा होगा. लेकिन, उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है नही तो भावना में बहकर अधिक विश्वास करना उनके लिए दुखदाई हो सकता है.
दोपहर से पहले मिलेगा प्यार
वही इस दिन उन्हे अपने मित्रों से रिश्ता बढ़ता दिखेगा सम्मान भी मिलेगा थोड़ा चतुराई भी दिखा सकते हैं. वही अध्ययन रत्न विद्यार्थियों के लिए आज का समय सुखद और लाभकारी है. आज पढ़ाई के प्रति लगनशीलता और जागरूकता बढ़ेगी और पढ़ने में एकाग्रचित होकर पढ़ेंगे. वहीं पारिवारिक दृष्टि से आज का समय सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला है. वही आज आपके परिवार में कुछ अच्छे और जरूरतमंद चीजों की खरीदारी होते दिख रही है. दांपत्य जीवन में आज पत्नी से विवाद होने की संभावना है. इसलिए आज आप अपने वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम प्रसंग में कोई भी जातक है. उनके लिए 3:00 बजे से पहले तक का समय अच्छा व सहयोग वाला मिलेगा. 3:00 के बाद उन्हें अपने पत्नी से विवाद का सामना करना पड़ेगा. वही भाग्य के लिए काफी अच्छा समय है आज आप अच्छे और बड़े निर्णय लेने में सफल होंगे. वही आज कार्य क्षमता में वृद्धि होगा. उच्च पदस्थ लोगों से अच्छा सहयोग मिलेगा. वही आज व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा और व्यापार में तरक्की होगी.
आज के दिन करें ये सरल उपाय
वही जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि आज के दिन तुला राशि के जातक को कुछ उपाय करना चाहिए. उन्होंने कहा आज के दिन शंकर भगवान का पूजन अवश्य करें और पूजन के दौरान भोलेनाथ को दूध में हल्दी शहद मिलाकर उन्हें अर्पित करें. वही आज आप गुलाबी रंग का वस्त्र का धारण करें जिससे पूरा दिन बेहतर बीतेगा.
January 27, 2025, 07:53 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-2-local18-8987730.html