Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

Libra Rashifal: Today you will be showered with wealth, you will get support from your in-laws, keep control over your speech today, otherwise things will go wrong, know the solution here


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Tula Rashifal: वहीं आज आर्थिक दृष्टि से काफी अच्छा रहेगा. लोगों का सहयोग मिलेगा. अपने मित्रों से अनावश्यक अनबन होने की संभावना हैं. आज अपने वाणी पर नियंत्रण रखें. अनावश्यक तनाव उत्पन्न हो सकता है. बेवजह आपस मे…और पढ़ें

X

आज

आज आपके लिए रहेगा उत्तम, वाणी पर रखे नियंत्रण

तुला राशि के जातक के लिए दिन रविवार बहुत अच्छा रहेगा. वही आज के दिन आपको धन लाभ होगा. छात्रों के लिए बहुत ही उत्तम रहेगा.आज आपको ससुराल पक्ष के लोगो से लाभ मिलेगा. जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं की 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार सरस्वती पूजा के दिन तुला राशि वाले जातक का राशिफल. आज का दिन तुला राशि वाले जातक का शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. परंतु सावधान रहने की जरूरत है. उनही तो सर्दी जुकाम से परेशान नजर आएंगे.

वहीं आज आर्थिक दृष्टि से काफी अच्छा रहेगा. लोगों का सहयोग मिलेगा. अपने मित्रों से अनावश्यक अनबन होने की संभावना हैं. विरोधी अधिक हो सकते हैं. इसलिए आज अपने वाणी पर नियंत्रण रखें. अध्ययनरत्न एवं परीक्षार्थियों के लिए आज का समय अनुकूल रहेगा. परीक्षा में मन लगेगा और पढ़ाई में लगनशीलता बढ़ेगी और परिणाम भी काफी शुभ दायक होगा.

आर्थिक स्थिति रहेगा बेहतर
आज अनावश्यक तनाव उत्पन्न हो सकता है. बेवजह आपस में टकराव हो सकता है. इसलिए सोच समझ कर आगे बढ़ना चाहिए. दांपत्य जीवन के लिए आज का समय अच्छा दिख रहा है. ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा कार्यक्षेत्र में नए लोगों से संपर्क बढ़ेंगे.आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान करेगा वही आज आपको एक सहयोगी आपके जीवन में आ सकता हैं आर्थिक दृष्टि से भी अच्छा समय है कोई अच्छे और बड़े निर्णय लेने में सफल और सार्थक होगा.

आज करें ये उपाय
वही पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि आज आप माता सरस्वती का पूजन अवश्य करें. माँ दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें आपके लिये अति लाभकारी होगा. वहीं एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी पाउडर रात को सेवन करें. वही आज आपके लिए शुभ गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करें जिससे पूरा दिन बेहतर बीतेगा.

homeastro

आज आप पर होगी धनवर्षा, ससुराल पक्ष से मिलेगा सहयोग, जानें उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-libra-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-3-local18-9004127.html

Hot this week

Topics

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img