Friday, October 3, 2025
29 C
Surat

Lizard falling on these special parts of woment auspicious or inauspicious | महिलाओं के इन खास अंग पर छिपकली का गिरना, शुभ है या अशुभ जानें


Last Updated:

Lizard Astrology For Female: भारत में छिपकली गिरने को केवल एक सामान्य घटना नहीं माना जाता, बल्कि इसे शकुन-अपशकुन और भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र में यह विस्तार से बताया गया है कि शरीर के किस हिस्से पर छिपकली का गिरना शुभ माना जाता है और किस पर अशुभ. खासतौर पर महिलाओं के अंगों पर छिपकली गिरने के मायने बेहद रोचक माने जाते हैं. आइए जानते हैं इनके संकेत…

ख़बरें फटाफट

महिलाओं के इन खास अंग पर छिपकली का गिरना, शुभ है या अशुभ जानें

Lizard Fall on Female Body: छिपकली ज्यादातर घरों में दिख जाती है, कहीं बल्ब के नीचे तो कहीं बाथरूम में. कई बार यह अचानक हमारे पास या शरीर पर गिर जाती हैं ज्योतिष और शकुन शास्त्र में छिपकली गिरने की घटना को साधारण नहीं माना जाता, बल्कि इसे भविष्य में होने वाले शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है. खासतौर पर अगर महिलाओं के कुछ विशेष अंगों पर छिपकली गिरे, तो उसके अलग-अलग मायने बताए गए हैं. कहीं इसे धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, तो कहीं इसे अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है. आइए जानते हैं महिलाओं के इन खास अंग पर छिपकली का गिरना शुभ माना जाता है या अशुभ…

माथे के बाएं तरफ छिपकली का गिरना
शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर किसी महिला के माथे के बाएं तरफ यानी लेफ्ट हैंड साइड पर छिपकली गिर जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि महिला को निकट भविष्य में धन लाभ होने वाला है और रिश्तों को लेकर जो भी उलझन चल रही है तो वह भी खत्म हो जाएगी.

सिर पर छिपकली का गिरना
अगर किसी महिला के सिर पर छिपकली गिर गई है तो यह अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है. वहीं अगर किसी महिला के बाएं हाथ पर यानी लेफ्ट हैंड साइड की तरफ छिपकली गिर जाए तो यह अनावश्यक खर्च से परेशान हो सकते हैं या आर्थिक हानि के संकेत मिल रहे हैं.

दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना
अगर किसी महिला के दाहिने हाथ पर यानी राइट हैंड साइड की तरफ छिपकली गिर जाए तो यह शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में धन लाभ होने की संभावना बन रही है और नौकरी व कारोबार में आपको नए अवसर मिलने की संभावना बना रहे हैं.

महिला के गले पर छिपकली का गिरना
अगर किसी महिला के दाहिने पैर पर यानी राइट हैंड साइड वाले पैर पर छिपकली गिर जाए तो यह शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आप यात्रा कर सकते हैं और परिवार के किसी सदस्य की तरफ से शुभ समाचार मिलने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं अगर किसी महिला के गले पर छिपकली गिर जाए तो यह परिवार में मंगल कार्य और सुख-समृद्धि आने का संकेत देता है.

बाएं पैर पर छिपकली का गिरना
अगर किसी महिला के बाएं पैर पर यानी लेफ्ट हैंड साइड वाले पर छिपकली गिर जाए तो यह अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ यह है कि अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं या फिर सोच रहे हैं तो उस यात्रा को रोक दें क्योंकि इस यात्रा से परेशानी हो सकती है और धन का नुकसान होने की भी आशंका बन रही है.

महिला के पेट पर छिपकली का गिरना
अगर किसी महिला के पीठ पर छिपकली गिर जाए तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि किसी करीबी से मतभेद या विवाद हो सकते हैं. ये विवाद परिवार, पड़ोस, कार्य स्थल आदि जगहों पर हो सकते हैं इसलिए वाणी और व्यवहार पर संयम बरतें. वहीं अगर किसी महिला के पेट पर छिपकली गिर जाती है तो यह भी अशुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

महिलाओं के इन खास अंग पर छिपकली का गिरना, शुभ है या अशुभ जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/lizard-falling-on-these-special-parts-of-woment-auspicious-or-inauspicious-ws-kln-9693561.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img