Love Aarriage Upay: सनातन धर्म में 8 प्रकार के विवाह के बारे में बताया गया है. आज के समय में दो तरह की शादियां होती हैं, एक अरेंज मैरिज, यह विवाह माता-पिता और परिवार की सहमति से किया जाता है और दूसरी लव मैरिज, जिसे वर-वधू अपनी इच्छा के मुताबिक करते हैं. ऐसे में यदि आप भी प्रेम विवाह करना चाहते हैं, लेकिन कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो हम आपको कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं. यह उपाय आपके लिए लाभकारी साबित होंगे.
लव मैरिज के ज्योतिष उपाय
1- शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
शुक्रवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करें. इसके बाद मां दुर्गा के मंदिर जाएं और मां दुर्गा को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं. यह उपाय कम से कम 16 शुक्रवार तक करें. इस तरह आप प्रेम विवाह में आ रही रुकावटों को दूर कर सकते हैं.
2- इस मंत्र का करें जाप
शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें. साथ ही इन मंत्रों का भी जाप करें.
“ओम लक्ष्मी नारायण नमः”
इस उपाय को 11 गुरुवार तक लगातार करने से लव मैरिज में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं.
प्रेम विवाह का बीज मंत्र
ओम क्लीं नमः
इस मंत्र को प्रेम विवाह का बीज मंत्र कहते हैं. इसके अलावा इस मंत्र का जाप करना बेहद लाभकारी माना जाता है.
ओम क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहाः.
3. भगवान कृष्ण की पूजा
अगर आपके प्रेम विवाह में किसी भी तरह की परेशानियां आ रही हैं, तो प्रेम के प्रतीक कहे जाने वाले भगवान कृष्ण की सेवा करें. उनके मंदिर जाएं और विधि-विधान से पूजा करें. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को उनकी पसंदीदा बांसुरी अर्पित करें. इस दौरान इस खास मंत्र का जाप करना जरूर करना चाहिए.
“ॐ क्लीं कृष्णाय नमः”
4. परिवार की होगी सहमति
अगर आपके प्रेम विवाह के लिए परिवार सहमत नहीं हो रहा है, तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाकर सच्ची श्रद्धा भाव से पूजा करें और प्रसाद चढ़ाएं. इसके बाद इस प्रसाद को सभी में बांट दें. लगातार तीन महीने ये उपाय किया जाए, तो शुभ परिणाम मिलते हैं.
5. रविवार को पीले कपड़े में 7 सुपारी, 7 हल्दी की गांठ, 7 गुड़ की डली, 70 ग्राम चने, 7 पीले सिक्के और एक यंत्र लें. इसके बाद माता पार्वती की साधना करें. इन वस्तुओं को 40 दिन तक अपने घर में रखें, फिर किसी सुहागन महिला को दे दें.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 11:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-love-marriage-astrological-remedies-to-marry-that-person-i-love-prem-vivah-ke-upay-8740538.html