Last Updated:
Lucky Teeth: सामुद्रिक शास्त्र में आप दांतों की बनावट से लोगों की पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं कि वह व्यक्ति कैसा है? आज हम आपको बता रहे हैं कि आप दांतों से लोगों की पर्सनालिटी कैसे जान सकते हैं. आपके दा…और पढ़ें

दांत से व्यक्तित्व कैसे जानें
हाइलाइट्स
- दांतों की बनावट से पर्सनालिटी का पता चलता है.
- लंबे और गैप वाले दांत वाले लोग खतरनाक होते हैं.
- उबड़-खाबड़ दांत वाले लोग अनलकी माने जाते हैं.
दांत इंसान के व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं. मोती जैसे चमचमाते दांत किसी की पहचान बनते हैं तो पीले और गंदे दिखने वाले दांत शर्मिंदगी का कारण हो सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में आप दांतों की बनावट से लोगों की पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं कि वह व्यक्ति कैसा है? दांतों के बीच में गैप हो तो वह आदमी कैसा होगा? जिनके दांत आगे और पीछे होते हैं, वे लोग कैसे होते हैं? जिनके आगे दो दांत लंबे होते हैं, वे कैसे होते हैं? आज हम आपको बता रहे हैं कि आप दांतों से लोगों की पर्सनालिटी कैसे जान सकते हैं.
ऐसे दांत वाले लोग होते हैं खतरनाक!
जिन लोगों के आगे के ऊपर के दो दांत थोड़े लंबे होते हैं और उनके बीच में गैप होता है, ऐसे लोग ऐसे लोगों के सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसे लोग जो बात कह देते हैं, वह कभी न कभी सच साबित हो जाती है. ये लोग जो कहते हैं, वो सच साबित हो जाता है.
ऐसे दांत वाले होते हैं तेज दिमाग के
जिन लोगों के आगले वाले ऊपर के दो दांत अन्य की तुलना में थोड़े लंबे होते हैं, उन लोगों का दिमाग बहुत तेज होता. ये लोग शार्प माइंड के धनी होते हैं. हालांकि ये लोग जो भी काम करते हैं, उसमें सफलता मिलने में काफी समय लग जाता है. इनको सफलता आसानी से नहीं मिलती है.
ऐसे दांत वालों को संघर्ष के बाद मिलती है सफलता
जिन लोगों के दांत आगे पीछे होते हैं यानि दो दांत आगे, दो दांत पीछे या एक दांत आगे और एक दांत पीछे होता है तो उनको अपनी लाइफ में काफी संघर्ष करना पड़ता है. इनको छोटे से छोटे काम में भी कामयाबी पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे लोगों को सुझाव है कि वे दूसरों की सलाह पर काम न करें. जो भी करना है, वे अपने प्लान और मन के अनुसार ही काम करें. लोगों के प्रभाव में आकर अपने प्लान को बार-बार न बदलें, वरना काम सफल नहीं होगा.
ऐसे दांत वाले लोग होते हैं अनलकी!
जिन लोगों के दांत उबड़-खाबड़ होते हैं, वे लोग बहुत अनलकी होते हैं. उन लोगों को अपने जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है. उन लोगों को अपने भाग्य से बार-बार असफलता मिलती है. कोई भी काम में हाथ डालते हैं, वह आसानी से पूरा ही नहीं होता है.
ऐसे दांत वाले लोग रहते हैं असमंजस में
जिन लोगों के दांत एक लाइन में सही से व्यवस्थित होते हैं, एक समान होते हैं, उनकी मुस्कुराहट बहुत सुंदर होती है, वे लोग निर्णय नहीं ले पाते हैं कि उनको क्या करना है. वे खुद को हमेशा असमंजस की स्थिति में पाते हैं. वे स्वयं से ही परेशान रहते हैं, वे दूसरे से परेशान नहीं रहते.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/know-your-personality-by-teeth-prediction-as-per-samudrik-shastra-daant-se-jane-apna-bhavishya-9126645.html