Saturday, September 27, 2025
33 C
Surat

Lucky Thread: राशि के अनुसार शरीर पर धारण करें धागा, इस रंग का धागा पहनने से बढ़ता है व्यक्ति का भाग्य


Last Updated:

Lucky Thread : राशि अनुसार धागा बांधने से सौभाग्य और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है. जिस रंग का धागा हम बांधते हैं उसे रंग पर जिस ग्रह का आधिपत्य होता है उसकी कृपा हमें मिलना शुरू हो जाती है.

राशि के अनुसार पहनें धागा, इस रंग का धागा पहनने से बढ़ता है व्यक्ति का भाग्य

राशि अनुसार धागा बांधने के फायदे और रंगों का महत्व.

हाइलाइट्स

  • मेष-वृश्चिक: लाल धागा बांधें
  • वृषभ-तुला: सफेद धागा शुभ
  • मिथुन-कन्या: हरा धागा बांधें

Lucky Thread : अक्सर लोगों को देखा गया है कि अपने हाथ में तरह-तरह के रंगीन धागों को बांध लेते हैं. आजकल युवाओं में धागों को लेकर काफी क्रेज है. उनके हाथों में तरह-तरह के रंगीन धागे ब्रेसलेट और रुद्राक्ष आदि पड़े हुए देखे गए हैं. रंगों का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. प्रत्येक व्यक्ति को उसकी राशि के अनुसार अपने हाथ में धागा कलवा या मौली बांधनी चाहिए. यदि आप अपनी राशि के अनुसार हाथ में धागा बांधते हैं तो आपके जीवन में सौभाग्य में वृद्धि होगी. साथ ही किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होगा. प्रत्येक रंग पर किसी न किसी ग्रह का आधिपत्य होता है. जिस रंग का धागा हम बांधते हैं उसे रंग पर जिस ग्रह का आधिपत्य होता है उसकी कृपा हमें मिलना शुरू हो जाती है.

मेष एवं वृश्चिक : मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल ग्रह होते हैं. मंगल ग्रह एवं हनुमान जी की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को अपने हाथ में लाल रंग का धागा बांधना चाहिए. लाल रंग का धागा बांधने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

वृषभ एवं तुला : वृषभ एवं तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र देव होते हैं. शुक्र ग्रह एवं दूसरों की कृपा पाने के लिए सफेद रेशमी धागे को हाथ में बांधना चाहिए. सफेद रेशमी धागे के बांधने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है.

मिथुन एवं कन्या : मिथुन एवं कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध देव है. बुध देव की कृपा पानी के लिए व्यक्ति को अपने हाथ में हरे रंग का धागा बांधना चाहिए.

कर्क : कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्र देव को माना जाता है जन्म कुंडली में चंद्रमा से संबंधित अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अपने हाथ में सफेद धागा बांधना चाहिए. इसे गंदा होने पर प्रत्येक महीने पूर्णमासी की तिथि में बदल लेना चाहिए.

Shani Gochar 2025 : इस राशि के जातकों की चेहरे की चमक हो जाएगी गायब, स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

सिंह : सिंह राशि का स्वामी ग्रहों के देव सूर्य देव को माना जाता है. सूर्य की शुभता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को नारंगी रंग का अथवा लाल, केसरिया रंग का धागा अपने हाथ में बांधना चाहिए.

धनु एवं मीन : धनु एवं मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति होते हैं. बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को अपने हाथ में पीले रंग का रेशमी धागा बांधना चाहिए. इस धागे से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है एवं जीवन में खुशहाली आती है.

मकर एवं कुम्भ : मकर एवं कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि देव माने जाते हैं. साडेसाती, पनौती से मुक्ति एवं शनि देव की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को अपने हाथ में नीले रंग का सूती धागा बांधना चाहिए.

राहु एवं केतु : राहु एवं केतु के अलावा भैरव देव की कृपा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को काले रंग का धागा अपने हाथ में बांधना चाहिए.

homeastro

राशि के अनुसार पहनें धागा, इस रंग का धागा पहनने से बढ़ता है व्यक्ति का भाग्य


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-lucky-thread-color-by-zodiac-sign-can-bring-happiness-in-life-9120034.html

Hot this week

Immunity boosting foods। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सुपरफूड

Boost Immunity Naturally: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी...

Topics

Immunity boosting foods। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सुपरफूड

Boost Immunity Naturally: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी...

dussehra 2025 mantras to chant during puja | दशहरा पूजा के मंत्र

1. दशहरा के दिन देवी अपराजिता की भी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img