Last Updated:
Lunar Eclipse 2025 Lucky Rashifal : भाद्रपद पूर्णिमा को कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चंद्र ग्रहण लगने वाला है और यह ग्रहण 4 राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है. इन राशियों के लिए धन व भाग्य के…और पढ़ें

चंद्र ग्रहण का मेष राशि पर शुभ प्रभाव
7 और 8 की मध्य रात्रि को लगने वाला चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों के जीवन में एक नया आयाम जोड़ेगा और आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. इस ग्रहण के प्रभाव से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए रास्ते खुलेंगे. साथ ही आप अगर काफी समय से मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा पूरी होगी. लक्ष्य प्राप्ति के लिए बेहतर परिस्थितियां बनेंगी और धन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा. नौकरी करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी.
चंद्र ग्रहण का मिथुन राशि पर शुभ प्रभाव
चंद्र ग्रहण का धनु राशि पर शुभ प्रभाव
शनि की राशि में कुंभ में लग रहा चंद्र ग्रहण धनु राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. वर्ष 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण धनु राशि वालों के लिए बेहतर स्थितियां निर्मित करने वाला है. धनु राशि वालों को अपनी नौकरी और बिजनसे में बेहतरीन सुधार देखने को मिलेगा, आपके लिए उन्नति की आंधी आएगी. ग्रहण के शुभ प्रभाव से आय के नए स्रोत बनेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपकी परेशानियां धीरे-धीरे समाप्त होंगी और आपको हर कदम पर भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
चंद्र ग्रहण का मीन राशि पर शुभ प्रभाव
7 और 8 की मध्य रात्रि को लगने वाला चंद्र ग्रहण मीन राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. मीन राशि वालों की सभी समस्याएं धीरे धीरे खत्म हो जाएंगी और भाग्य का साथ मिलेगा. अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपको शुभ अवसर मिलेंगे और जो लोग पहले नौकरी कर रहे हैं, उनके ऑफिस में सभी के साथ अच्छे संबंध होंगे. वहीं खुद का बिजनस करने वाले किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा और धन प्राप्ति के मार्ग भी बनेंगे.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/lunar-eclipse-2025-lucky-rashifal-kumbh-rashi-purva-bhadrapada-nakshatra-in-chandra-grahan-mesh-mithun-and-these-4-zodiac-signs-gets-huge-money-and-benefits-on-7-september-ws-kl-9591641.html