Last Updated:
माघ पूर्णिमा 2025 पर प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व चल रहा है. इस दिन स्नान, दान, पूजा, हवन का विशेष महत्व है. नवग्रहों की शांति के लिए दिन विशेष उपाय करना बहुत लाभकारी साबित होते हैं.

शनि, सूर्य सहित नवग्रहों की शांति के लिए माघ पूर्णिमा के दिन करें ये विशेष उपाय, करियर में मिलेगी ग्रोथ
हाइलाइट्स
- माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, पूजा का विशेष महत्व है.
- सूर्य दोष शांति के लिए सूर्य को अर्घ्य दें और लाल चंदन दान करें.
- शनि दोष शांति के लिए काले तिल और काले वस्त्र दान करें.
Magh Purnima 2025: हिंदू धर्म में माघ माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर दान-पुण्य करना अच्छा माना जाता है. इस साल प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व चल रहा है, ऐसे में माघी पूर्णिमा पर स्नान का महत्व और भी ज्यादा माना जा रहा है.
बता दें कि माघी पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन और गंगा स्नान व चंद्रमा को अर्घ्य देना भी बहुत अच्छा माना जाता है और नवग्रहों की शांति के लिए कुछ विशेष उपाय करना बहुत लाभकारी माना जाता है. तो आइए डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार जानते हैं कि इस दिन किन-किन उपायों को करना शुभ माना जाता है.
पूर्णिमा तिथि नवग्रह कष्ट निवारण
माघी पूर्णिमा के दिन स्नान दान, जप-तप, पूजा, हवन करने का विशेष महत्व माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने पर व्यक्ति को अनंत फलों की प्राप्ति होती है और जातक के नवग्रहों से संबंधित समस्त दोषों का नाश होता है.
सूर्य दोषों को शांत करने के लिए
माघ पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके सूर्य को अर्घ्य देकर आदित्य स्त्रोत का पाठ करना उत्तम फलों को प्रदान करने वाला माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन लाल चंदन, लाल रंग के कपड़े और गेहूं का दान करें, इस उपाय से आपके कुंडली में मौजूद समस्त सूर्य दोष समाप्त होते हैं.
चंद्रमा की शांति के लिए
अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा निर्बल है और उसे बलवान बनाने के लिए चंद्र दोष दूर करने के लिए माघी पूर्णिमा के दिन मिश्री, शक्कर एवं चावल का दान करें, लाभ मिलेगा.
मंगल ग्रह शांति के लिए
अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति खराब है तो ऐसे में माघी पूर्णिमा के दिन मंगल के निमित्त चने की दाल, गुड़ एवं लाल रंग के वस्त्र, तांबे के बर्तन आदि का दान जरुर करें.
बुध ग्रह की शांति के लिए
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह उसके अनुकूल नहीं है तो ऐसे में उसे माघी पूर्णिमा के दिन आंवले का तेल, हरी सब्जियों का दान करना चाहिए. इससे बुध ग्रह आपके अनुकूल कार्य करने लगता है.
गुरु ग्रह का उपाय
अगर किसी जातक को गुरु ग्रह से संबंधित कोई भी दिक्कतें आ रही हैं तो ऐसे में माघी पूर्णिमा के दिन गुरू ग्रह के निमित्त पीली सरसों, केसर, पीला चंदन, मक्का व अपने सामर्थ्य अनुसार सोने का दान करना चाहिये.
शुक्र दोष निवारण के लिए
माघी पूर्णिमा के दिन शुक्रदोष के निवारण के लिए उत्तम उपाय बताया जाता है. जिसके अनुसार, कपूर, देसी घी, मक्खन, सफेद तिल, गजक आदि का दान करना चाहिए. इससे लाभ मिलेगा.
शनि की शांति के लिए
कुंडली में शनि देव खराब स्थिति में हों या फिर आपकी शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो इस स्थिति में माघी पूर्णिमा के दिन आपको काले तिल, तिल्ली का तेल, लोहे का पात्र या फिर काले वस्त्रों का दान करना चाहिए. इससे लाभ मिलने लगेगा.
राहु-केतु की शांति के लिए
कलयुग के देव राहु कहलाते हैं, लेकिन अगर राहु आपकी कुंडली में आपको परेशान कर रहे हैं तो ऐसे में आपको माघ पूर्णिमा के दिन चितकबरा कंबल, भोजन, अधोवस्त्र आदि दान करना चाहिए वहीं केतु के निमित्त स्कार्फ, टोपी, पगड़ी आदि का दान दिव्यांगजनों को करना चाहिए.
February 08, 2025, 11:49 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-magh-purnima-2025-remedies-for-navhrah-dosh-saturn-sun-rahu-guru-on-magh-purnima-9017016.html