Last Updated:
Magh Purnima 2025 Date: माघ पूर्णिमा के दिन व्रत, स्नान और दान का महत्व है. माघ पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा भी कहते हैं. उस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष…और पढ़ें

माघ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
हाइलाइट्स
- माघ पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा भी कहते हैं.
- स्नान और दान का शुभ समय ब्रह्म मुहूर्त में है.
- चांद निकलने का समय शाम 5:59 बजे है.
माघ पूर्णिमा हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. माघ पूर्णिमा के दिन व्रत, स्नान और दान का महत्व है. महाकुंभ का चौथा अमृत स्नान माघ पूर्णिमा को होगा. माघ पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा भी कहते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, पाप और दोष मिटते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि माघ पूर्णिमा कब है? माघ पूर्णिमा का व्रत, स्नान और दान किस तारीख को होगा? माघ पूर्णिमा का मुहूर्त क्या है?
माघ पूर्णिमा 2025 तारीख
पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि और चंद्रोदय समय के आधार पर माघ पूर्णिमा 12 फरवरी बुधवार को है. इस बार का माघ पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान एक ही दिन होगा.
2 शुभ योग में माघ पूर्णिमा 2025
इस साल की माघ पूर्णिमा के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं. पहला योग सौभाग्य योग है और दूसरा शोभन योग है. माघ पूर्णिमा को प्रात:काल से सौभाग्य योग बनेगा, जो सुबह 8 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. उसके बाद से शोभन योग बनेगा, जो पूर्ण रात्रि तक है.
माघ पूर्णिमा के दिन अश्लेषा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर शाम 7 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. उसके बाद से मघा नक्षत्र शुरू होगा.
माघ पूर्णिमा स्नान मुहूर्त 2025
12 फरवरी के दिन माघ पूर्णिमा के स्नान और दान का शुभ समय ब्रह्म मुहूर्त है. उस दिन आप सुबह में 5 बजकर 19 मिनट से सुबह 6 बजकर 10 मिनट तक है. उस दिन लाभ-उन्नति मुहूर्त
07:02 ए एम से 08:25 ए एम तक है. अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त 08:25 ए एम से 09:49 ए एम तक है.
माघ पूर्णिमा 2025 चांद निकलने का समय
माघ पूर्णिमा के दिन चांद निकलने का समय शाम 5 बजकर 59 मिनट पर है. जो लोग माघ पूर्णिमा व्रत रखेंगे, वे शाम 7 बजकर 22 मिनट से पूर्व अर्घ्य दें. पूर्णिमा पर चंद्रमा को अर्घ्य देने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा.
माघ पूर्णिमा पर 3 मिनट की भद्रा
माघ पूर्णिमा वाले दिन 3 मिनट की भद्रा लग रही है. उस दिन भद्रा का समय सुबह में 7 बजकर 2 मिनट से सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक है. इस भद्रा का वास पृथ्वी पर है. इसमें कोई शुभ कार्य न करें.
February 06, 2025, 08:27 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/magh-purnima-2025-date-muhurat-for-amrit-snan-daan-saubhagya-yoga-bhadra-kaal-chand-nikalne-ka-samay-9011738.html