Saturday, October 11, 2025
24 C
Surat

maha mrityunjaya mantra benefits hindi | महामृत्युंजय मंत्र के फायदे


भगवान शिव की कृपा पाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना बहुत ही उत्तम उपाय है. भगवान शिव की पूजा करने से कष्ट, दुख, पाप आदि मिटते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवों के देव महादेव काल और मृत्यु से परे हैं, इसलिए उनको महाकाल कहते हैं. उनकी कृपा से व्यक्ति मृत्यु पर भी जीत हासिल कर सकता है. इसी वजह से शिव जी को महामृत्युंजय भी कहते हैं. महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव का शक्तिशाली मंत्र माना जाता है. इसका जाप करने वाले का कल्याण होता है. ऋग्वेद में महामृत्युंजय मंत्र का वर्णन है. महामृत्युंजय मंत्र को मृत्यु पर जीत दिलाने वाला मंत्र भी कहते हैं.

महामृत्युंजय मंत्र

ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

लघु मृत्युंजय मंत्र

ओम जूं स माम् पालय पालय स: जूं ओम.

महामृत्युंजय मंत्र के फायदे

1. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है. परिवार के सदस्यों के साथ कोई अनहनी नहीं होती है.

2. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से आयु बढ़ती है. व्यक्ति का अकाल मृत्यु नहीं होती है. उसके शरीर की ऊर्जा बढ़ सकती है.

3. कहा जाता है कि महामृत्युंजय मंत्र का जाप असाध्य रोगों में कारगर होता है. शिव कृपा से व्यक्ति को रोगों से मुक्ति मिलती है. व्यक्ति की सेहत ठीक होती है.

4. महामृत्युंजय मंत्र जाप से मानसिक शांति और सुरक्षा मिलती है. अचानक दुर्घटनाओं से भी बचाव हो सकता है.

5. जो लोग महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हैं, उनके ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव उन पर नहीं होता है.

6. महामृत्युंजय मंत्र से व्यक्ति आध्यात्मिक लाभ उठा सकता है. वह शिव कृपा से मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है.

7. जो लोग चिंता, तनाव और अनिद्रा से परेशान रहते हैं, उन लोगों को भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे आत्म विश्वास भी बढ़ता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/maha-mrityunjaya-mantra-benefits-hindi-ws-ekl-9544347.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img