
महाशिवरात्रि का पावन पर्व हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं. इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रात:काल से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग जाती है. हर भक्त अपने महादेव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए हर उपाय करता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि का दिन शिव पूजा के सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिन आप कभी भी पूजा कर सकते हैं, लेकिन निशिता पूजा मुहूर्त का विशेष महत्व होता है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि नए साल 2025 में महाशिवरात्रि कब है? महाशिवरात्रि का मुहूर्त, शिव पूजा और जलाभिषेक का शुभ समय क्या है?
महाशिवरात्रि 2025 तारीख
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, नए साल 2025 में महाशिवरात्रि के लिए जरूरी फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का शुभारंभ 26 फरवरी दिन बुधवार को दिन में 11 बजकर 8 मिनट से होगा. यह तिथि अगले दिन 27 फरवरी गुरुवार को सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक मान्य रहेगी. ऐसे में महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी.
महाशिवरात्रि 2025 मुहूर्त
26 फरवरी को महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त पूरे दिन है. आप कभी भी शिव मंदिर में जाकर पूजा कर सकते हैं. शिव पूजा के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि महादेव स्वयं महाकाल हैं, जो काल से परे हैं. उनके लिए भद्रा, राहुकाल आदि मायने नहीं रखता है.
महाशिवरात्रि की निशिता पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12:09 बजे से 12:59 बजे तक है. निशिता काल में महाशिवरात्रि की पूजा के लिए आपको 50 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. इस दिन के अन्य मुहूर्त नीचे दिए गए हैं.
ब्रह्म मुहूर्त: 05:09 ए एम से 05:59 ए एम तक
अभिजित मुहूर्त: कोई नहीं
अमृत काल: 07:28 ए एम से 09:00 ए एम तक
विजय मुहूर्त: 02:29 पी एम से 03:15 पी एम
महाशिवरात्रि 2025 जलाभिषेक समय
महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त से ही लोग शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लग जाते हैं. उस दिन सुबह 05:09 बजे से ब्रह्म मुहूर्त है. महाशिवरात्रि पर पूरे दिन जलाभिषेक होगा. जो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, उनके लिए भी महाशिवरात्रि सबसे उत्तम दिन है.
2 शुभ योग में है महाशिवरात्रि 2025
नए साल की महाशिवरात्रि के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन परिघ योग और शिव योग बनेगा. महाशिवरात्रि वाले दिन परिघ पूरे दिन है. 27 फरवरी को चतुर्दशी तिथि में शिव योग तड़के 2 बजकर 58 मिनट से लगेगा. महाशिवरात्रि पर श्रवण नक्षत्र शाम को 5 बजकर 23 मिनट तक है, उसके बाद से धनिष्ठा नक्षत्र होगा.
महाशिवरात्रि व्रत 2025 पारण समय
जो लोग 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखेंगे, वे पारण अगले दिन 27 फरवरी को करेंगे. महाशिवरात्रि पारण का समय सुबह 6 बजकर 48 मिनट से सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक है. इस समय में आप स्नान-दान के बाद पारण करके व्रत को पूरा कर लें.
महाशिवरात्रि का महत्व
महाशिवरात्रि के दिन आप व्रत और शिव पूजा करके अपने कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. शिव कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर आप सच्चे मन से एक लोटा जल अर्पित कर देंगे, तो भी आप पर महादेव प्रसन्न हो जाएंगे. आपके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति आएगी.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 08:57 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/maha-shivaratri-2025-date-muhurat-jal-abhishek-samay-nishita-kaal-puja-time-parigh-yog-parana-significance-of-falgun-shivratri-8895094.html







