Last Updated:
Maha Shivratri 2025 Date: इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है या फिर 27 फरवरी को? लोगों में महाशिवरात्रि की सही तारीख को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं…और पढ़ें
महाशिवरात्रि की सही तारीख 2025
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है.
- चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से प्रारंभ है.
- चतुर्दशी तिथि 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक है.
इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है या फिर 27 फरवरी को? महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति है. कुछ लोग उदयातिथि के आधार पर बता रहे हैं कि महाशिवरात्रि 27 फरवरी गुरुवार को है, जबकि कई जगहों पर बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. इस वजह से ही लोगों में महाशिवरात्रि की सही तारीख को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है या 27 फरवरी को? महाशिवरात्रि की सही तारीख और पूजा मुहूर्त क्या है?
महाशिवरात्रि की तिथि 2025
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. इस बार महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से लेकर 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक है.
महाशिवरात्रि की सही तारीख 2025
ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी के अनुसार, उदयातिथि के आधार पर चतुर्दशी तिथि 27 फरवरी की है. लेकिन महाशिवरात्रि व्रत के लिए उदयातिथि की मान्यता नहीं है. महाशिवरात्रि व्रत के लिए निशिता पूजा मुहूर्त को ध्यान में रखा जाता है, जो चतुर्दशी तिथि में होनी चाहिए. इस आधार पर देखें तो महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी की रात्रि में है. 27 फरवरी को सुबह में चतुर्दशी तिथि खत्म हो जा रही है. ऐसे में महाशिवरात्रि की सही तारीख 26 फरवरी है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि व्रत रखना श्रेष्ठ है.
महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त 2025
26 फरवरी को जब चतुर्दशी तिथि लग रही है, तब से आप महाशिवरात्रि की पूजा कर सकते हैं. हालांकि उससे पूर्व प्रदोष व्रत की त्रयोदशी तिथि है, जो शिव जी को ही समर्पित है. महाशिवरात्रि की निशिता पूजा मुहूर्त देर रात 12:09 ए एम से 12:59 ए एम तक है. महाशिवरात्रि पर राहुकाल दोपहर में 12 बजकर 34 मिनट से दोपहर 02:00 बजे तक है. इस समय में कालसर्प दोष के लिए पूजा की जाती है.
महाशिवरात्रि पारण समय 2025
जो लोग 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखेंगे, वे व्रत का पारण 27 फरवरी को करेंगे. महाशिवरात्रि व्रत का पारण 27 फरवरी को सुबह 06 बजकर 48 मिनट से 08 बजकर 54 मिनट के बीच कभी भी कर सकते हैं. पारण से पूर्व आपको स्नान, दान कर लेना चाहिए. फिर पारण करके
महाशिवरात्रि पर भद्रा का समय
इस साल महाशिवरात्रि पर भद्रा भी है. भद्रा का समय दिन में में 11 बजकर 8 मिनट से रात 10 बजकर 05 मिनट तक है. लेकिन शिव पूजा में भद्रा, पंचक, राहुकाल आदि का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. शिव स्वयं महाकाल हैं, जो काल से परे हैं. महाशिवरात्रि पर भद्रा का वास पाताल लोक में है.
February 25, 2025, 08:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/maha-shivratri-2025-date-26-february-or-27-clear-your-confusion-know-right-date-shubh-muhurat-parana-time-9057105.html







