Saturday, November 8, 2025
21 C
Surat

Maha Shivratri 2025 Upay: महाशिवरात्रि पर गंगाजल में मिलाएं ये वस्तुएं, शिवजी का करें जलाभिषेक, ग्रह दोष होंगे दूर, दिखेगा असर!


Last Updated:

Maha Shivratri 2025 Upay: इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी बुधवार को रखा जाएगा. महाशिवरात्रि के अवसर पर आप नवग्रहों के दोषों को दूर करने के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आपको महाशिवरात्रि पर जल में कुछ वस्तुएं…और पढ़ें

महाशिवरात्रि: गंगाजल में मिलाएं ये वस्तुएं, करें जलाभिषेक, ग्रह दोष होंगे दूर

महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक से नवग्रह दोष निवारण उपाय.

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी बुधवार को रखा जाएगा.
  • इस दिन भगवान शिव की पूजा विधि विधान से करते हैं.
  • जलाभिषेक करने से नवग्रहों से जुड़े दोष, कष्ट आदि मिटेंगे.

इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव की पूजा विधि विधान से करते हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर आप नवग्रहों के दोषों को दूर करने के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आपको महाशिवरात्रि पर जल में कुछ वस्तुएं मिलाकर उससे शिवलिंग का जलाभिषेक करना है. जलाभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होंगे और नवग्रहों से जुड़े दोष, कष्ट आदि से मुक्ति मिल सकती है. महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय से जानते हैं महाशिवरात्रि पर नवग्रहों के दोषों को दूर करने के उपाय के बारे में.

महाशिवरात्रि 2025: जलाभिषेक से नवग्रह दोष निवारण उपाय
1. सूर्य दोष उपाय: यदि आापकी कुंडली में सूर्य दोष है या सूर्य से संबंधित कोई कष्ट या रोग है तो आपको महाशिवरात्रि के दिन श्वेतार्क यानि सफेद आक या मदार के पत्तों को पीस लें. फिर उसे गंगाजल में मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.

2. चंद्र दोष उपाय: कुंडली में चंद्रमा का दोष है या इसके कारण आपको कोई बीमारी है तो आपको गंगाजल में काले तिल को पीसकर मिला लेना है, फिर उससे महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. आपको कष्टों से मुक्ति मिलेगी.

3. मंगल दोष उपाय: कुंडली में मंगल के दोष, कष्ट या उससे जुड़े रोगों से मुक्ति के लिए महाशिवरात्रि पर गंगाजल में अमृता का रस यानि गिलोय के रस को मिलाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें. शिव कृपा से आपका मंगल होगा.

4. बुध दोष उपाय: बुध ग्रह के दोष, कष्ट और रोग से मुक्ति पाने के लिए विधारा के पत्तों का रस बना लें. महाशिवरात्रि पर गंगाजल में विधारा के रस को मिलाकर शिव जी का जलाभिषेक करें. विधारा को अधोगुडा भी कहते हैं. इस उपाय से बुध दोष मिट जाएगा.

5. गुरु दोष उपाय: यदि आपका गुरु ग्रह खराब है या कुंडली में गुरु दोष है, जिसके कारण कष्ट और रोग हैं तो आप महाशिवरात्रि के दिन दूध में हल्दी मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें. इस उपाय से गुरु ग्रह का दोष मिट जाएगा.

6. शुक्र दोष उपाय: सुख और सुविधाओं का कारक ग्रह शुक्र आपकी कुंडली में दोष, रोग या अन्य कष्ट दे रहा है तो आप महाशिवरात्रि पर गाय के दूध से बनी छाछ से शिव जी का अभिषेक कर दें. आपको जल्द लाभ हो सकता है.

7. शनि दोष उपाय: यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है या साढ़ेसाती या ढैय्या का दुष्प्रभाव है, शनि से जुड़े रोगों से कष्ट है तो आप महाशिवरात्रि पर गंगाजल में शमी के पत्तों को पीसकर मिला लें. फिर उससे शिव जी का जलाभिषेक करें. शिव कृपा से शनि दोष मिट जाएगा.

8. राहु दोष उपाय: महाशिवरात्रि पर गंगाजल में दूर्वा मिलाकर महादेव का जलाभिषेक करें. इस उपाय से कुंडली का राहु दोष मिटेगा, राहु से जुड़े कष्ट और रोग खत्म होंगे.

9. केतु दोष उपाय: यदि कुंडली में केतु दोष है या केतु से जुड़े रोग, कष्ट हैं, वह आपको परेशान कर रहा है तो आप महाशिवरात्रि पर गंगाजल में कुश की जड़ को पीसकर मिला दें. फिर उससे शिव जी का अभिषेक करें. आपको तुंरत लाभ हो सकता है.

homeastro

महाशिवरात्रि: गंगाजल में मिलाएं ये वस्तुएं, करें जलाभिषेक, ग्रह दोष होंगे दूर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-maha-shivratri-2025-navgrah-upay-jalabhishek-remedies-for-grah-shanti-nivaran-upay-in-hindi-9057357.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 09 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 9...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 09 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 9...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img