Last Updated:
Mahashivratri 2025: महाशिवात्रि का पर्व आने वाला है. इस दिन भोलनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. भोलेनाथ को इस दिन उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती है. वहीं बेलपत्र भोलेनाथ को काफी प्रिया है और उसे इस मंत्र के साथ …और पढ़ें

महाशिवरात्रि 2025
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को बेलपत्र चढ़ाएं.
- ॐ नमः शिवाय मंत्र से शिव की कृपा प्राप्त होती है.
- बेलपत्र चढ़ाते समय मन शांत और एकाग्र रखें.
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस दिन माता पार्वती और भोलेनाथ की पूरी आस्था के साथ पूजा की जाती है. भोलेनाथ की पूजा में उनकी प्रिय चीजें चढ़ाई जाती हैं जिसमें से एक बेलपत्र भी है. भोलेनाथ को सच्ची श्रद्धा के साथ एक लोटा जल ही चढ़ा दें तो प्रभु प्रसन्न हो जाते हैं. वहीं शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय कई मंत्रों का जाप किया जा सकता है. इनमें से कुछ प्रमुख मंत्र की चर्चा पंडित अनिल शर्मा कर रहे हैं.
ॐ नमः शिवाय: यह मंत्र भगवान शिव का सबसे प्रसिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है. इसका जाप करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनम् पापनाशनम्: यह मंत्र बेलपत्र के दर्शन और स्पर्श के महत्व को बताता है. इसका जाप करने से सभी पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.
त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रिधायुधम्। त्रिजन्मपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम्: यह मंत्र बेलपत्र की महिमा का वर्णन करता है. इसका जाप करने से तीन जन्मों के पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
अखण्डै बिल्वपत्रैश्च पूजये शिव शंकरम्। कोटिकन्या महादानं बिल्व पत्रं शिवार्पणम्: यह मंत्र भगवान शिव को अखंड बेलपत्र चढ़ाने के महत्व को बताता है. इसका जाप करने से कोटि कन्याओं के महादान के समान फल प्राप्त होता है.
गृहाण बिल्व पत्राणि सपुष्पाणि महेश्वर। सुगन्धीनि भवानीश शिवत्वंकुसुम प्रिय: यह मंत्र भगवान शिव से बेलपत्र ग्रहण करने की प्रार्थना करता है. इसका जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.
इन मंत्रों के अलावा आप अपनी श्रद्धा और भक्ति के अनुसार किसी भी अन्य मंत्र का जाप कर सकते हैं.
बेलपत्र चढ़ाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- बेलपत्र साफ और स्वच्छ होना चाहिए.
- बेलपत्र में तीन पत्तियां होनी चाहिए.
- बेलपत्र 1, 5, 11, 21 आदि संख्या में चढ़ाना चाहिए.
- बेलपत्र को शिवलिंग पर चिकनी तरफ से चढ़ाना चाहिए.
- बेलपत्र चढ़ाते समय आपका मन शांत और एकाग्र होना चाहिए.
February 13, 2025, 17:20 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mahashivratri-2025-importance-of-offering-belpatra-on-shivling-with-this-mantra-9029981.html