Last Updated:
Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा रहेगा. व्यापार में आज नुकसान होने के योग हैं और ऑफिस का माहौल भी आज तनावपूर्ण रहेगा. संभव हो तो आज मकर राशि के जातक तेज धूप में बाहर न …और पढ़ें

मकर राशि
हाइलाइट्स
- आज मकर राशि के जातकों को व्यापार में नुकसान हो सकता है.
- ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण रहेगा, सावधानी बरतें.
- भगवान शिव को जल चढ़ाने से दिन बेहतर गुजरेगा.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 25 मई यानी आज का दिन भारी बना हुआ है. हिंडौन के ज्योतिषी पं.धीरज शर्मा का कहना है कि आज का दिन दिन मकर राशि के जातकों के लिए परेशानी भरा रहेगा. विशेषरूप से व्यापारी वर्ग के लोगों को आज व्यापार में बिक्री कम होने की वजह से निराशा का सामना करना पड़ेगा. ज्योतिषी का कहना है कि व्यापार में किसी भी तरह के नुकसान से व्यापारी वर्ग के लोग ज्यादा तनाव ना लें.
व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों का आज पैसा भी अटक सकता है. खासकर आज पैसों के डिजिटल ट्रांजेक्शन करते समय सावधानी जरूर रखे. व्यापारी वर्ग के लोगों को आज किसी को पैसा उधार देने से भी बचना होगा.
ऑफिस में रह सकता है तनावपूर्ण माहौल
नौकरीपेशा जातकों के लिए भी आज का दिन भारी है. आज ऑफिस का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा. नौकरीपेशा लोग आज परिवार के साथ भी कहीं घूमने जा सकते हैं. लेकिन, इस क्षेत्र के जातकों को आज किसी से बात करने में भी विशेष सावधानी बरतनी होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज किसी को कड़वे वचन बोलना भी नुकसानदायक रह सकता है. ज्योतिषी का इस क्षेत्र से जुड़े जातकों को सलाह है कि आज किसी भी जगह ऐसी जगह पर घूमने न जाएं, जो आपके लिए परेशानी का कारण बन जाए. नौकरीपेशा लोगों को पैसों के लेनदेन के मामले में भी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि आज धन हानि होने के योग भी बन रहे हैं.
लवर्स को सावधानी बरतने की है जरूरत
मकर राशि के प्रेमी वर्ग के लोगों को भी आज सावधान रहना होगा. प्रेमी वर्ग के लोगों को आज अपनी पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनना होगा. लवर्स आज कोई भी बातचीत करने से पहले एक-दूसरे का सम्मान करें तो अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आज का दिन भारी है. आज मकर राशि की जातकों को स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. संभव हो तो आज सुबह-शाम ही घर से बाहर निकले. आज तेज धूप में घर से बाहर जाना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. उपाय के तौर पर मकर राशि के जातकों को आज भगवान शिव को जल चढ़ाना है. यह करने से आपका दिन बेहतर बना रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-capricorn-horoscope-today-aaj-ka-makar-rashifal-love-carrer-business-offer-water-to-lord-shiva-day-will-pass-better-local18-ws-l-9262706.html