Home Astrology Makar Rashifal: आज इस देव की पूजा करना मकर राशि वालों के...

Makar Rashifal: आज इस देव की पूजा करना मकर राशि वालों के लिए शुभ! इन कार्यों में मिलेगी सफलता, लवर्स के लिए..

0



करौली:- मकर राशि के जातकों के लिए 28 दिसंबर यानी शनिवार का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. मकर राशि का चंद्रमा आज 11वें स्थान पर रहेगा. चंद्रमा का इस स्थिति में रहना मकर राशि के जातकों के लिए हर क्षेत्र में इस दिन लाभदाई साबित होने वाला है. विशेषकर मकर राशि के व्यापारी वर्ग और विद्यार्थी वर्ग के लिए यह दिन खास रहने वाला है. इस दिन इन दोनों वर्गों को हर कार्य में सफलता मिलने के संकेत हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, यह दिन मकर राशि के जातकों के लिए आनंद से भरा रहने वाला है और इस दिन अर्थ प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं. इस दिन मकर राशि के जातकों के लिए भगवान शनिदेव की पूजा करना फलदाई रहने वाला है. इसलिए हो सके तो इस दिन मकर राशि के जातक दिन की शुरुआत से पहले शनिदेव को तेल अवश्य चढ़ाएं. शनिदेव ही मकर राशि के इष्ट देव कहे जाते हैं.

चंद्रमा की यह स्थिति सभी कार्यों के लिए रहेगी लाभदाई 
कर्मकांड ज्योतिषी पंडित मनीष उपाध्याय का कहना है कि 28 दिसंबर को मकर राशि का चंद्रमा 11वें स्थान पर रहने वाला है. चंद्रमा की स्थिति के बारे में कहा गया है कि एकादशे सर्व लाभों, द्वादशे केवलम क्षति, इसका मतलब यह है कि मकर राशि वालों के लिए 11वां चंद्रमा 28 दिसंबर के दिन सभी तरह का लाभ देगा.

 व्यापारी वर्ग के लिए उत्तम है यह दिन 
ज्योतिषी के मुताबिक 28 दिसंबर का दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए भी उत्तम रहने वाला है. चंद्रमा की शुभ स्थिति होने के कारण आज आपके व्यापार में लाभ ही लाभ होने वाला है. इसके अलावा आज के दिन व्यापार में आपको किसी भी प्रकार का नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा. ज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि के विद्यार्थी वर्ग के लिए भी 28 दिसंबर का दिन बेहद खास है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरना चाहते हैं, तो इस दिन जरूर भरें. इस दिन आप फॉर्म भरकर मन लगाकर किसी एग्जाम की तैयारी करेंगे, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा आज प्रेम 
मकर राशि के दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले लोगों के लिए भी यह दिन अच्छा है. इस दिन पति-पत्नी के बीच अधिक प्रेम बना रहेगा. ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन मकर राशि की स्थिति एकदम अनुकूल है, प्रतिकूल नहीं है. इस राशि के पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कड़वाहट पैदा हो गई है, तो वह भी आज समाप्त होने वाली है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-aaj-ka-makar-rashifal-capricorn-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-good-day-local18-8924224.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version