Sunday, October 5, 2025
30 C
Surat

Makar Rashifal: आज का दिन व्यापार में होगा बड़ा धन लाभ, लेन – देन के मामलों में बरतनी होगी सतर्कता, दांपत्य जीवन में मनमोटाव की स्थिति


Last Updated:

Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक आज मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में अपना संचरण करेंगे. आज ज्येष्ठा नक्षत्र में सप्तमी तिथि रहेगी. ज्योतिषी की मुताबिक आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए ल…और पढ़ें

X

मकर

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए 21 मार्च, शुक्रवार का दिन बेहद शुभ बना हुआ है. आज मकर राशि के जातकों को हर क्षेत्र में लाभ मिलने के प्रबल संकेत है. ज्योतिषी का तो यह भी कहना है कि लाभ की दृष्टि से मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आश्चर्य चकित करने वाला दिन भी रहेगा. नए कार्यों की शुरुआत और निवेश के लिए भी आज का मकर राशि के जातकों के लिए शुभ है. हालांकि आज मकर राशि के जातकों को लेनदेन के मामले में जरूर सतर्कता बरतनी होगी. क्योंकि आज पैसों के लेनदेन के मामले में धोखाधड़ी के योग बन रहे हैं.

कोटा की मशहूर ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक आज मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में अपना संचरण करेंगे. उनका कहना है कि आज ज्येष्ठा नक्षत्र में सप्तमी तिथि रहेगी. ज्योतिषी की मुताबिक आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए लाभ की दृष्टि से आश्चर्यचकित रहेगा.

आज नए कार्यों की शुरुआत
विशेषतौर से व्यापारी वर्ग के लोगों को आज व्यापार में लाभ होगा और व्यापार का विस्तार भी होगा. इसके अलावा मकर राशि के जातक आज नए कार्यों की शुरुआत और निवेश भी कर सकते हैं. आज नौकरीपेशा लोगों के लिए भी ऑफिस में मान – सम्मान की प्राप्ति की योग है. लेकिन, ऑफिस में काम के लोड को लेकर आज भी तनाव जैसी स्थिति ही बनी रहेंगी. नौकरीपेशा लोग आज ऑफिस में ज्यादा काम के चलते शारीरिक थकान से भी परेशान रह सकते हैं. ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के दांपत्य जीवन में रहने वाले लोगों के बीच मनमोटाव जैसी स्थितियां बनी रहेगी. संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी आज तनाव और चिंता बनी रहेंगी. इसके साथ ही बड़े बुजुर्गों का भी स्वास्थ्य खराब रहने की पूर्ण योग आज बन रहे हैं

 लेन – देन के मामलों में बरतनी है सतर्कता
ज्योतिषी के मुताबिक आज मकर राशि के जातकों को लेन- देन के मामलों में जरूर सतर्कता रखनी होगी. आज लेन- देन के मामलों में धोखाधड़ी होने की संभावनाएं है. आज पुराने मित्रों से मुलाकात होने और मुलाकात सुखद रहने के भी संयोग है. इसके अलावा मकर राशि की जातक आज कोई यात्रा भी क्या कर सकते हैं. क्योंकि आज यात्रा के पूर्ण योग बन रहे हैं.

 जरूर करें यह उपाय
आज के दिन को खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को मां दुर्गा की आराधना करनी है. और ज्यादा से ज्यादा कन्याओं की सेवा करनी हैं.

homeastro

आज का दिन व्यापार में होगा धन लाभ, लेन – देन के मामलों में बरतनी होगी सतर्कता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-capricorn-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-2-local18-9116761.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img