Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

Makar Rashifal : मकर राशि वालों के लिए भारी है साल का आखिरी दिन, आज टाल दें सभी शुभ काम



करौली. मकर राशि वालों के लिए साल 2024 आखिरी दिन चुनौती पूर्ण रह सकता है. हो सकता है कि यह दिन आपके लिए पूरी तरह से निराशा-भरा भी रहे. साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को मकर राशि के जातकों को कुछ सावधानियां बरतने की भी खास जरूरत है. यदि आप इस दिन कोई शुभ काम कर करने जा रहे हैं तो उसे आज के लिए टाल दें. विशेषकर व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में नई योजनाओं पर काम करने के लिए आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं रहने वाला हैं.

आज नहीं करें कोई नया सौदा 
हिंडौन सिटी के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा का कहना है कि मकर राशि के लोगों के लिए 31 दिसंबर का दिन थोड़ा सा निराशा भरा रह सकता है. अगर इस राशि के जातक कोई जरूरी काम आज के दिन करने जा रहे हैं तो उसे रोक दें. उनका कहना है कि व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन ठीक नहीं हैं. आज हो सकता है कि आपके व्यापार प्रतिष्ठान पर अच्छा माहौल ना रहे. और आज के दिन आपका व्यापार भी मंदा रहे. ज्योतिषी की मकर राशि के व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए सलाह है कि यदि आज आप किसी भी तरह का निवेश या व्यापार से संबंधित कोई सौदा कर रहे हैं तो उसे आज के दिन जरूर टाल दें. ज्योतिषी का कहना है कि आज के दिन व्यापारिक यात्रा करना भी इस राशि के जातकों के लिए उचित नहीं हैं.

ऑफिस में परेशानी लेकर आएगा आज का दिन
साल का आखिरी दिन मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए भी अच्छा नहीं हैं. आज के दिन आपको कार्यस्थल पर परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. ऑफिस में आज आपके सीनियर आपके काम में नकल निकाल सकते हैं. इसके साथ ही आज ऑफिस में आपको कोई ऐसा काम मिल सकता है, जिसे पूरा आपके लिए आसान ना हो.

विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा है यह दिन
ज्योतिषी धीरज शर्मा का कहना है कि आज का दिन मकर राशि की विद्यार्थी वर्ग के लिए पढ़ाई के लिए अच्छा है. यदि वह इस दिन मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो किसी भी एग्जाम में उन्हें सफलता मिल सकती है. ज्योतिषी का कहना है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी मकर राशि वालों के लिए यह दिन ज्यादा अच्छा नहीं हैं. जिनका स्वास्थ्य पहले से ही खराब चल रहा है खासकर वह इस दिन घर पर ही आराम करें और ज्यादा भाग दौड़ भी न करें.

जरूर करें उपाय
ज्योतिषी का कहना है कि आज के दिन को शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातक हनुमान जी की जरूर उपासना करें. और हनुमान चालीसा का पाठ करके ही घर से निकलें.

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 10:44 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-capricorn-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-be-careful-local18-8930172.html

Hot this week

Soft Paneer Recipe। सॉफ्ट पनीर बनाने का आसान तरीका

Soft Paneer Recipe: पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट...

Topics

Soft Paneer Recipe। सॉफ्ट पनीर बनाने का आसान तरीका

Soft Paneer Recipe: पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट...

Karwa Chauth 2025। करवा चौथ व्रत पारण कब करें

Last Updated:October 07, 2025, 13:30 ISTKarwa Chauth 2025...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img