सनातन धर्म में मकर संक्रांति का खास महत्व है. मकर संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा का विधान है.
Makar Sankranti 2025 Upay : सनातन धर्म में हर महीने संक्राति आती है लेकिन इनमें मकर संक्रांति का खास महत्व है. मकर संक्रांति हर वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को तिथि को मनाई जाती है. मकर संक्रांति का पर्व स्नान, दान पुण्य के लिए विशेष महत्व रखता है. हर वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है, हिंदू पंचांग में तिथि के अनुसार, जो इस बार 14 जनवरी 2025 को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना की जाती. इस दिन सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं. क्या उपाय करें आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
मकर संक्रांति पर करें ये उपाय
मकर संक्रांति दान पुण्य का सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है. इस दिन विशेष उपाय से जीवन में सुख-समृद्धि व शांति बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन 14 कौड़ियां लेकर उनको केसर के दूध से स्नान कराएं. इसके बाद गंगाजल से उनको शुद्ध कर रख लें. मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने एक दीपक घी का और दूसरा तिल के तेल का दीपक जलाएं.
ध्यान रहें कि घी के दीपक को दोईं तो तिल के तेल के दीपक बाईं ओर रखें. इसके बाद कौड़ियों को हाथ में लेकर ॐ संक्रात्याय नमः मंत्र का 14 बार जाप करें. इसके पश्चात शाम के समय तिल के दीपक को घर के मुख्य द्वार पर और घी के दीपक को तुलसी के पास रख दें. इससे सालभर सुख-समृद्धि व धन की बरकत बनी रहेगी.
सूर्य देव की पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव की विशेष पूजा करें. एक थाली में रोली, मौली, लौंग, गुड़, दूध, घी व हल्दी रखें और सूर्य देव की पूजा करें. एक लोटे में भरे जल में काले तिल, अक्षत, लाल फूल, रोली आदि डालें और उस जल से सूर्यदेव को अर्घ्य दें. साथ में सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्यदेव को प्रणाम करें और सुख-समृद्धि की कामना करें.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 16:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-makar-sankranti-2025-remedies-try-this-simple-and-surefire-upay-for-happiness-and-wealth-8926278.html