Last Updated:
Mangal Gochar 2025 : 27 अक्टूबर को मंगल तुला राशि से निकलकर अपनी स्वराशि वृश्चिक में पहुंच जाएंगे. 7 दिसंबर तक मंगल वृश्चिक राशि में रहेंगे. ऐसे में मंगल के इस गोचर से 4 राशि के जातकों को पद-प्रतिष्ठा, पारिवारिक सुख और सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.
अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ग्रह अपनी राशि बदलते हैं तो इसका प्रभाव पूरे देश और दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों पर पड़ता है. इसमें मंगल ग्रह को विशेष महत्व दिया जाता है, मंगल को ‘ग्रहों का सेनापति’ कहा जाता है. मंगल ऊर्जा, साहस, शक्ति और शौर्य का कारक ग्रह माना जाता है और इसका स्वामित्व मेष और वृश्चिक राशि को प्राप्त है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 27 अक्टूबर को मंगल देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका प्रभाव कुछ राशियों के जातकों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा. आइए जानते हैं कि क्या आपकी राशि भी इन विशेष राशियों में शामिल है.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. इस दौरान यात्रा के नए अवसर प्राप्त होंगे और परिवार तथा मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी, शिक्षा और व्यवसाय के नए रास्ते खुलेंगे और रिश्तों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए भाग्य का साथ मिलेगा और समाज में मान-सम्मान के अवसर प्राप्त होंगे. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे और मनोबल में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mangal-gochar-2025-effect-of-mars-transit-in-scorpio-on-aries-zemini-local18-9772690.html







