Friday, October 24, 2025
28 C
Surat

Mangal Gochar : अक्टूबर में मंगल करेंगे बेड़ा पार… 4 रशियां होंगी मालामाल! जानें कैसे?


Last Updated:

Mangal Gochar 2025 : 27 अक्टूबर को मंगल तुला राशि से निकलकर अपनी स्वराशि वृश्चिक में पहुंच जाएंगे. 7 दिसंबर तक मंगल वृश्चिक राशि में रहेंगे. ऐसे में मंगल के इस गोचर से 4 राशि के जातकों को पद-प्रतिष्ठा, पारिवारिक सुख और सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.

अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ग्रह अपनी राशि बदलते हैं तो इसका प्रभाव पूरे देश और दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों पर पड़ता है. इसमें मंगल ग्रह को विशेष महत्व दिया जाता है, मंगल को ‘ग्रहों का सेनापति’ कहा जाता है. मंगल ऊर्जा, साहस, शक्ति और शौर्य का कारक ग्रह माना जाता है और इसका स्वामित्व मेष और वृश्चिक राशि को प्राप्त है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 27 अक्टूबर को मंगल देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका प्रभाव कुछ राशियों के जातकों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा. आइए जानते हैं कि क्या आपकी राशि भी इन विशेष राशियों में शामिल है.

अयोध्या के ज्योतिषी नीरज के अनुसार, 27 अक्टूबर को ‘ग्रहों के सेनापति’ मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ेगा. हालांकि, मेष, मिथुन, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए यह समय खास रहेगा. इस दौरान उनकी किस्मत बदल सकती है, हर क्षेत्र में वृद्धि होगी और समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही, आत्मविश्वास में इजाफा होगा और करियर तथा धन संबंधी परेशानियां भी दूर होंगी, जिससे यह समय उनके लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है.

मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन बेहद शुभ माना जा रहा है. इस समय जीवन में ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा. कार्य क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी और परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. व्यापार में वृद्धि होगी और अच्छा मुनाफा भी मिलेगा, जिससे आ रही परेशानियां कम होंगी.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. इस दौरान यात्रा के नए अवसर प्राप्त होंगे और परिवार तथा मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी, शिक्षा और व्यवसाय के नए रास्ते खुलेंगे और रिश्तों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस समय करियर, धन और स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी. मंगल देव की कृपा से धन दौलत में भी इजाफा होगा.

धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए भाग्य का साथ मिलेगा और समाज में मान-सम्मान के अवसर प्राप्त होंगे. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे और मनोबल में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी.

authorimg

mritunjay baghel

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Mangal Gochar : अक्टूबर में मंगल करेंगे बेड़ा पार… 4 रशियां होंगी मालामाल!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mangal-gochar-2025-effect-of-mars-transit-in-scorpio-on-aries-zemini-local18-9772690.html

Hot this week

Topics

Saturday Horoscope today 25 October 2025। Aaj ka Rashifal Chhath Puja Day 1 Nahay Khay। 25 अक्टूबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img