Sunday, December 8, 2024
23 C
Surat

Mangal Gochar 2024: मंगल गोचर करेगा मालामाल, इन 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, विदेश में नौकरी, प्रॉपर्टी का योग!


Mangal Gochar 2024 positive effects: धरती पुत्र मंगल का राशि परिवर्तन जन्माष्टमी के दिन होने वाला है. जन्माष्टमी से 5 राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है. मंगल का गोचर 26 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर मिथुन राशि में होगा. मंगल मिथुन में 20 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, मंगल के इस गोचर से मेष समेत 5 राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं. उनको विदेश में नौकरी और प्रॉपर्टी पाने का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं मिथुन में मंगल गोचर का राशियों पर सकारात्मक प्रभाव के बारे में.

मिथुन में मंगल गोचर 2024: इन 5 राशिवालों के आएंगे अच्छे दिन!

मेष: मिथुन में मंगल गोचर से मेष राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. यदि आपने किसी विदेशी कंपनी या विदेश में नौकरी के लिए आवेदन किया है तो आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है. विदेश में बसने का सपना भी पूरा हो सकता है. इस दौरान आप में गजब की एनर्जी रहेगी, जिसकी वजह से आप हर चुनौतियों को आसानी से पार कर लेंगे. पूजा पाठ में आपका मन लगेगा. पारिवारिक मामलों में वाणी पर संयम रखना होगा.

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी इन 5 राशि के जातकों के लिए होगी शुभ फलदायी, क्या आप हैं वो लकी इंसान? जानें

मिथुन: आपकी ही राशि में मंगल का गोचर होने वाला है. मंगल के शुभ प्रभाव से आपकी आमदनी बढ़ सकती हैं, आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. इससे आपकी वित्तीय स्थिति सुधर जाएगी. इस दौरान आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या फिर पिता से कोई संपत्ति प्राप्त हो सकती है. सरकार से कोई बड़ा काम मिल सकता है. कार्यस्थल पर बॉस खुश होंगे और आपके काम की तारीफ करेंगे.

सिंह: मंगल का गोचर आपके लिए बेहद शुभ फलदायी हो सकता है. आपके बॉस आपसे खुश रहेंगे और आपका प्रभाव बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी नेटवर्किंग मजबूत होगी, जिसका आपको लाभ होगा. आपको कोई नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. इस बीच में आप कोई भी काम करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त करेंगे. लोगों को आप पर भरोसा होगा.

कन्या: मंगल के शुभ प्रभाव के कारण आपके पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. सरकार और बड़े अधिकारियों से मदद मिलेगी. आपको कोई बड़ी डील मिल सकती है. विदेश में शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा हो सकता है. इसके लिए समय अनुकूल है. जिनका विवाह हाल फिलहाल हुआ है, उनके लिए संतान प्राप्ति का योग बनेगा. राजनेताओं की किस्मत चमक सकती है, उनको कोई बड़ा पद मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को शुक्र करेगा राशि परिवर्तन, 3 राशिवालों पर आएगा संकट, आमदनी और सेहत पर होगा बुरा असर!

मकर: मंगल का राशि परिवर्तन आपकी किस्मत बदल सकता है. आपको कोई सरकारी काम या फिर कोई बड़ी डील मिल सकती है, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विदेशी नौकरी या फिर किसी दूसरे देश में रहने का सपना पूरा हो सकता है. वाद विवाद के मामले में आपको सफलता मिलेगी. नया बिजनेस या कोई नया काम शुरू करने के लिए यह समय अनुकूल है, आपको मन के मुताबिक परिणाम मिल सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/mangal-gochar-2024-26-august-janmashtami-mars-transit-in-gemini-luck-of-these-5-zodiac-sign-people-will-be-shine-8624148.html

Hot this week

Topics

benefits gucchi mushroom rare expensive vegetable himalayan medicine food sa – Bharat.one हिंदी

03 औषधीय गुणों से भरपूर: डॉ. अनिल कुमार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img