Last Updated:
March Vivah Shubh Muhurat 2025 Date: इस साल मार्च में शादी के लिए केवल 5 ही शुभ विवाह मुहूर्त हैं, उसमें भी होलाष्टक के कारण सिर्फ 3 ही मुहूर्त पर विचार करना ठीक रहेगा. जिन लोगों को मार्च 2025 में विवाह करना है…और पढ़ें

मार्च 2025 में शुभ विवाह के मुहूर्त.
हाइलाइट्स
- विवाह के लिए फरवरी और मार्च का महीना अच्छा मानते हैं.
- होलाष्टक का प्रारंभ 7 मार्च से हो रहा है.
- होलाष्टक से पहले शुभ विवाह के लिए केवल 3 दिन शुभ हैं.
March Vivah Shubh Muhurat 2025 Date: मार्च की शुरूआत 1 तारीख दिन शनिवार से हो रहा है. मार्च महीने का शुभारंभ त्रिपुष्कर योग से हो रहा है, जिसमें आप जो भी कार्य करते हैं, उसका तीन गुणा फल प्राप्त होता है. मार्च के महीने में शुभ विवाह होने वाले हैं, जिसकी शुरूआत पहले दिन से ही हो जाएगा. इस साल मार्च में शादी के लिए केवल 5 ही शुभ विवाह मुहूर्त हैं, उसमें भी होलाष्टक के कारण सिर्फ 3 ही मुहूर्त पर विचार करना ठीक रहेगा. विवाह के लिए फरवरी और मार्च का महीना अच्छा मानते हैं क्योंकि इसमें न ज्यादा सर्दी होती है और न ही अधिक गर्मी. जिन लोगों को मार्च 2025 में विवाह करना है तो उनके लिए शुभ मुहूर्त और तारीख क्या हैं? इसके बारे में बता रहे हैं तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव.
मार्च 2025 शुभ विवाह मुहूर्त
1 मार्च, दिन: शनिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: दिन में 11:22 ए एम से अगले दिन 06:45 ए एम तक
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
तिथि: फाल्गुन शुक्ल द्वितीया, तृतीया
त्रिपुष्कर योग: 06:46 ए एम से 11:22 ए एम तक
साध्य योग: शाम 04:25 पी एम तक, उसके बाद शुभ योग
2 मार्च, दिन: रविवार, शुभ विवाह मुहूर्त: सुबह 06:45 ए एम से देर रात 01:14 ए एम तक
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद, रेवती
तिथि: फाल्गुन शुक्ल तृतीया, चतुर्थी
शुभ योग: दोपहर 12:39 पी एम तक, उसके बाद साध्य योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 06:45 ए एम से 08:59 ए एम तक, फिर अगले दिन 06:39 ए एम से 06:44 ए एम तक
रवि योग: 08:59 ए एम से अगले दिन सुबह 06:39 ए एम तक
6 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, शुभ विवाह मुहूर्त: रात 10:01 पी एम से अगले दिन सुबह 06:40 ए एम तक
नक्षत्र: रोहिणी, मृगशिरा
तिथि: फाल्गुन शुक्ल अष्टमी
प्रीति योग: रात में 08:29 पी एम से
7 मार्च, दिन: शुक्रवार, शुभ विवाह मुहूर्त: सुबह 06:40 ए एम से रात 11:32 पी एम तक
नक्षत्र: मृगशिरा
तिथि: फाल्गुन शुक्ल अष्टमी, नवमी
प्रीति योग: शाम 06:15 पी एम तक, उसके बाद आयुष्मान् योग
रवि योग: रात 11:32 पी एम से अगले दिन सुबह 06:39 ए एम तक
12 मार्च, दिन: बुधवार, शुभ विवाह मुहूर्त: सुबह 08:43 ए एम से अगले दिन 04:05 ए एम तक
नक्षत्र: मघा
तिथि: फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी
सुकर्मा योग: दोपहर 01:00 पी एम तक, उसके बाद धृति योग
रवि योग: 06:34 ए एम से अगले दिन तड़के 04:05 ए एम तक
7 मार्च से होलाष्टक प्रारंभ, नहीं होते शुभ कार्य
इस साल होलाष्टक का प्रारंभ 7 मार्च से हो रहा है. होलाष्ट 7 मार्च से लेकर 13 मार्च को होलिका दहन तक रहेगा. होलाष्टक के समय को अशुभ माना जाता है. जिन स्थानों पर होलाष्टक में विवाह, सगाई आदि मांगलिक कार्य नहीं होते हैं, वे होलाष्टक में विवाह न करें.
मार्च में शुभ विवाह के लिए हैं 3 ही मुहूर्त
होलाष्टक 7 मार्च से शुरू है, इसलिए शुभ विवाह के लिए केवल 3 ही शुभ दिन हैं. जिन लोगों को विवाह करना है, वे 1 मार्च, 2 मार्च और 6 मार्च को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बाकी 7 मार्च और 12 मार्च की शादी की तारीखें होलाष्टक में हैं.
February 28, 2025, 08:32 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shubh-vivah-muhurat-2025-march-date-and-time-auspicious-days-for-hindu-wedding-phalguna-mein-shadi-ki-tarikh-9065040.html