Sunday, January 19, 2025
32 C
Surat

Marriage Tips: विवाह में हो रही है देरी, तो 10 में से कर लें कोई भी एक आसान उपाय, होगी चट मंगनी, पट ब्याह!


Marriage Tips: मां-बाप अपने बच्चों की शादी के लिए बहुत परेशान रहते हैं, अक्सर संबंधियों से उनके विवाह के लिये चिंता जाहिर करते हैं. युवक-युवतियों के विवाह होने में देरी हो रही है या फिर शादी तय हो जाने के बाद भी रिश्ता टूट जाता है. कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते तो आ रहे होते हैं, लेकिन कहीं बात नहीं बन पा रही है तो ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के इन उपायों के करने से विवाह होने में आ रही सभी तरह की अड़चन दूर हो जाती हैं तो विवाह के शुभ योग बनने लग जाते हैं. अक्सर देखने को मिलता है कि घर में बेटी काफ़ी बड़ी यानी शादी लायक हो गयी है, बहुत-भागदौड़ करने के बाद भी कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिल रहा है. आज हम आपको यहाँ बता रहे हैं कुछ आसान उपाय, जिनको करने से शादी की शहनाई शीघ्र बजने लगेगी. होगी चट मंगनी, पट ब्याह.

शीघ्र शादी के आसान उपाय

1- शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को संख्या में 5 तरह की मिठाई के साथ छोटी इलाइची का जोड़ा, शुद्ध घी के दीप के साथ जल अर्पित करें. इसे नित्य तीन बृहस्पतिवार करें. यह विवाह का उत्तम उपाय है.

2- जिन लड़कियों की विवाह योग्य आयु होने पर भी विवाह न हो पा रहा हो, वह शुक्रवार की रात्रि में आठ सुखे छुहारे पानी में उबालकर, पानी के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रखकर सोए तथा शनिवार को सुबह स्नान करने के बाद नदी के जल में प्रवाहित कर दें. यह शीघ्र विवाह होने का बड़ा प्रभावी उपाय है.

यह भी पढ़ें: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय

3- पुराना खुला ताला (बगैर चाबी का) कन्या के पूरे शरीर के उपर से घड़ी की विपरीत दिशा में 6 बार घुमाकर उस ताले को चुपचाप चौराहे पर रख आएं और पीछे मुड़कर न देखें. ऐसा शुक्ल पक्ष के हर बृहस्पतिवार को, कम से कम 3 बृहस्पतिवार करें. कन्या का शीघ्र विवाह हो जाएगा. यह क्रिया बृहस्पतिवार को रात्रि में करनी है.

4- पीपल के वृक्ष के जड़ में लगातार 43 दिन तक जल डालने और दीपक जलाने से विवाह के शीघ्र तय होने के योग बनते हैं. रविवार को तथा निषेध काल में जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

5- कन्याओं के विवाह के लिए गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण जी के मंदिर में जाकर भगवान विष्णु को कलगी चढ़ावें और पांच घृत निर्मित लड्डुओं का भोग लगाएं और अपने शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें. निश्चय ही वर्ष भर के अंदर दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होती है. यह प्रयोग 21 गुरुवार लगातार करना है.

6- यदि किसी लड़के या लड़की की शादी में विलंब हो रहा हो तथा मनचाहा जीवन साथी की प्राप्ति के लिए किसी भी गणेश मंदिर में प्रतिदिन प्रात:काल जाकर भगवान गणेश का पूजन करें. पूजन के पश्चात पीले पुष्प ऊं गं गणपत्ये नम: पढ़ते हुए चढ़ाएं. तत्पश्चात् भगवान की आरती करके गुड़ का भोग लगाएं. यह प्रयोग 43 दिनों तक करें.

यह भी पढ़ें: Body Builder yoga: जन्म कुंडली के ये राजयोग बनाते हैं बॉडी बिल्डर..! ज्योतिष से जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें

7- यदि कन्या के विवाह में बाधाएं आ रही हों तथा कहीं संबंध नहीं तय हो पा रहा है तो सोमवार के बिना नागा 21 व्रत करें.

8- अविवाहित कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाए और अगर वहां पर कन्या को मेहंदी लग रही हो तो अविवाहित कन्या थोड़ी सी मेहंदी उस कन्या से लगवा लें, उसके विवाह का मार्ग खुल जाएगा.

9- यदि कन्या के विवाह संबंधी बातचीत अंतिम चरण में जाकर टूट जाती है तो कन्या के माता-पिता को चाहिए कि वार्ता वाले कमरे में सदैव अपने जूते-चप्पल उतार कर ही प्रवेश करें.

10- जब कन्या के घरवाले विवाह संबंधी वार्ता करने जाएं और जब तक लौट के न आएं, तब तक कन्या को चाहिए की अपने बाल खुले रखे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-late-marriage-problem-and-solution-wedding-tips-remedies-in-hindi-as-per-astrology-8714296.html

Hot this week

Photos: लटके ताबूत में लाश, तो कहीं ऐसा अजीबोगरीब अंतिम संस्कार

इंसान का जीवन एक समय पर समाप्त होता...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img